उत्तर प्रदेश के आगरा में तीन-चार दिनों से गायब युवक का शव उसी के घर के पीछे घूर गोबर में दबा हुआ पाया गया है। मामले में परिजनों ने गुमशुदगी की दर्ज करवाया था, मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। अग्रिम कार्रवाई प्रचलित है। परिजनों का आरोप है कि हत्या करके उसके शव को गोबर से दबा दिया गया है।
फतेहाबाद क्षेत्र अंतर्गत सांकुरी कला गांव में एक युवक के हत्या की खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक युवक की पहचान 24 वर्षीय सोनू के रूप में हुई है, जो बीते तीन दिनों से रहस्यमय परिस्थितियों में लापता था। स्थानीय लोगों को दुर्गंध महसूस हुई, तो उन्होंने आसपास खोजबीन शुरू की, मृतक के घर के पास कूड़े-कचरे के ढेर में गोबर से दबा हुआ उसका शव बरामद हुआ।
जांच पड़ताल शुरू:घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मौके का फॉरेंसिक टीम ने भी बारीकी से निरीक्षण किया। वहीं, मृतक के परिजनों ने अपने पड़ोसियों पर हत्या का आरोप लगाया है। पड़ोसियों के घर से फरार होने के कारण संदेह और गहरा हो गया है। हालांकि पुलिस ने मामले की गहराई से जांच शुरू कर दी है।
तीन दिन बाद गोबर में मिला शव: बताया जाता है कि मृतक सोनू तीन मार्च की रात से ही गायब था। घर वालों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन सोनू का कोई सुराग नहीं लगा। थक हार कर उन्होंने 5 मार्च को स्थानीय पुलिस में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। गुरुवार को जब खाली पड़े स्थान पर लोगों को बदबू आने लगी, तो वहां लोग खोजबीन करने लगे, जहां युवक का शव बरामद हुआ।बताया जाता है कि शव गोबर से दबा हुआ था, जिससे आशंका जताई जा रही है कि हत्या के बाद शव छिपाने के उद्देश्य से गोबर में दबाया गया था।
परिजनों का आरोप: मामले में मृतक के घर वालों ने हत्या का आरोप अपने पड़ोसियों पर लगाया है। उनका कहना है कि कुछ समय से सोनू का पड़ोसियों से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। वही लोगों ने हत्या के पीछे अवैध संबंधों की आशंका भी जाहिर की है। घरवालों का आरोप है कि हत्या करने के बाद उसके शव को घर के पास ही कचरे और गोबर में दबा दिया गया, ताकि किसी को शक न हो सके।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में होगा खुलासा: शव को पोस्टमार्टम भेज कर पुलिस ने सभी पहलुओं पर जांच शुरू कर दिया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा। हत्या की पुष्टि होने पर एसपी ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है।
पड़ोसी फरार: मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया, टीम में घटनास्थल से सबूत जुटाए हैं, बताया जाता है कि मृतक का शव मिलने के बाद से ही मृतक के पड़ोसी फरार हो गए हैं, जिसके कारण मृतक के परिवार वालों का शक और गहरा हो गया है।
सहम गए लोग: जघन्य घटना से ग्रामीणों में डर का माहौल बन गया है, गांव वालों का कहना है कि सोनू की ऐसी किसी से कोई बात नहीं थी, फिर भी इतनी बेरहमी पूर्वक उसकी हत्या कर दी गई। मामले को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं प्रचलित हैं, हालांकि पुलिस सभी दृष्टि से जांच में जुटी हुई है।
बोले एसपी: मृतक सोनू तीन-चार मार्च के रात से गायब था, 5 मार्च को मामले में गुमशुदगी दर्ज हुआ था, आज सोनू का शव उसके घर के पास घूर में पड़ी मिली है, तहरीर के आधार पर कार्यवाही की जाएगी। जांच के आधार पर कार्रवाई होगी। परिजनों ने पड़ोसियों पर आरोप लगाया है, जो अभी फरार है, तहरीर व जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ