Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

फोन पर बात करते हुए निकले युवक का खून से लतफथ मिला शव, धारदार हथियार से रेतकर हत्या



उत्तर प्रदेश के हापुड़ में देर शाम को घर से मोबाइल पर बात करते हुए निकले युवक का सुबह खून से लतफथ शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। धारदार हथियार से युवक की गला रेत कर हत्या की गई है। मामले की जानकारी मिलते ही उच्च अधिकारियों सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई जांच पड़ताल शुरू कर दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक सिटी कोतवाली क्षेत्र के आनंद विहार में एक नवयुवक का शव पाया गया, युवक के गले को धारदार हथियार से रेता गया था। युवक की पहचान शिवगढ़ी के रहने वाले अंकित के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने दलबल के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। मौके पर फील्ड यूनिट व फॉरेंसिक टीम बुलाकर साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की गई।

युवक बीते शाम घर से निकला था: बताया जाता है कि शिवगढ़ी के रहने वाले अंकित के फोन पर बीते शाम कोई फोन आया था, इसके बाद वह फोन पर बात करते हुए घर से निकल गया था। देर शाम तक वापस नहीं आने पर घर वाले परेशान होकर उसके तलाश में जुटे हुए थे। सुबह गला रेता हुआ खून से लतफथ शव पाया गया।

शुरू हुई जांच: मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दिया है, जगह-जगह पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं, वही आरोपी तक पहुंचाने के लिए पुलिस संदिग्ध मोबाइल नंबर को भी ट्रेस करने में जुट गई है। 

हैरानी जता रहे हैं लोग: अंकित के हत्या को लेकर लोग हैरान हैं, उनका कहना है कि अंकित का किसी से बैर भाव नहीं था, उसके साथ आखिर इस तरह की वारदात क्यों की गई? क्या अपराधियों में पुलिस का खौफ खत्म हो गया है कि अपराधी इतनी बड़ी वारदात को बेखौफ होकर अंजाम दे देते हैं? 

बोले एसपी: मामले में हापुड़ पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने कहा कि अंकित को जल्द न्याय मिलेगा, उसके कातिल पकड़े जाएंगे, मौके पर फॉरेंसिक टीम बुलाई गई है, जांच पड़ताल जारी है, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगा दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया गया है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे