उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद पुलिस ने युवक के हत्या का महज 24 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए युवक के मकान मालिक को गिरफ्तार किया है। पुलिस के पूछताछ में मकान मालिक ने हैरानी के भरी बात बताई है। उसने युवक को पान खिला करके उसकी हत्या की थी।
दरअसल, इंदिरापुरम इलाके में एक सनसनीखेज हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। किराए के मकान में रहने वाले जलाल की निर्ममता पूर्वक कूच कर हत्या की गई थी। मामले में पुलिस ने जलाल के मकान मालिक को गिरफ्तार किया है।
जानिए पूरा मामला: दरअसल 6 मार्च को लोकप्रिय विहार खोड़ा कॉलोनी की रहने वाली महिला ने पुलिस को बताया कि उसके पति मोहम्मद जलाल की हत्या हो गई है। उसे किसी भारी चीज से कूच कर मारा गया है। मामले में अपराध पंजीकृत कर पुलिस जांच करने में जुट गई। क्षेत्र के तमाम सीसीटीवी कैमरे और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के जरिए पुलिस के हाथ आरोपी के गिरेबान तक पहुंच गए। मुखबिर खास के सूचना पर पुलिस टीम ने मोहम्मद इबादत उर्फ इब्बे को गौर ग्रीन चौराहे से गिरफ्तार कर लिया।
हत्या का मूल कारण: पुलिस के पूछताछ में आरोपी ने सबको चौंका दिया, इबादत ने कहा कि जलाल बीते 8 महीने से उसके मकान में किराएदार बनकर परिवार के साथ रह रहा था। इसी दौरान इबादत को जलाल की पत्नी से प्रेम हो गया, लेकिन दोनों के प्रेम प्रसंग का राज, राज ना रहा। जलाल को दोनों के प्रेम प्रसंग की भनक लग गई। तो जलाल ने अपनी पत्नी को जमकर फटकार लगाई, जिससे वह सहम गई, उसने इबादत से बातचीत बंद कर दी। जिससे इबादत को गुस्सा आ गया, तभी उसने सोच लिया कि जलाल को खत्म करके रहेगा।
पान खिलाकर हत्या: आरोपी ने पुलिस के पूछताछ में बताया कि 5 मार्च की रात वह जलाल को पान खिलाने के निस्बत में अपने साथ ले गया था। पान खिलाने के बाद उसे जमकर शराब पिला दी। जलाल पर जब नशा हावी हो गया तब, पीछे से उसके सिर के ऊपर पत्थर से प्रहार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। जिसके बाद चुपचाप घर आकर के मामले से अनजान बना हुआ लेट गया था।
खून से लाल पत्थर: आरोपी के निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त खून लगा हुआ पत्थर बरामद कर लिया है, पुलिस को आरोपी के खिलाफ कोई आपराधिक के रिकॉर्ड नहीं मिला है, हालांकि पुलिस आरोपी के आपराधिक रिकार्ड को खंगालने में जुटी हुई है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ