उत्तर प्रदेश के गोंडा में युवक ने मफलर का फंदा बनाकर पंखे के कुंडे से अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरुवार की रात मनकापुर कोतवाली अंतर्गत जिगना पुलिस चौकी क्षेत्र के घुसवा खास गांव के रहने वाले 35 वर्षीय दुर्गेश सिंह पुत्र स्वर्गीय वीर बहादुर सिंह ने मफलर से फांसी का फंदा बनाकर मौत को गले लगा लिया। सुबह होने पर घर वालों को मामले की जानकारी हुई।
देर रात लगाई फांसी: बताया जाता है गुरुवार के शाम दुर्गेश भोजन करने के बाद सोने के लिए अपने कमरे में चला गया था, शुक्रवार के सुबह देर तक कमरे का दरवाजा नहीं खोलने पर घर वालों ने आवाज लगाई, अंदर से कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर खिड़की से देखा तो अंदर का नजारा भयावह था।
चीख पड़ी बहन: बहन पिंकी ने खिड़की से अंदर देखा तो भाई दुर्गेश फांसी के फंदे से लटक रहा था, भाई का शव देखते ही बहन की चीख निकल पड़ी, वह मौके पर ही दहाड़े मारकर रोने लगी। जिससे गांव वालों की भारी भीड़ जमा हो गई।
तोड़ा गया दरवाजा: मामले को लेकर जिगना चौकी इंचार्ज को अवगत कराया गया, जिससे चौकी पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई, कमरे का दरवाजा अंदर से बंद होने के कारण पुलिस ने वीडियो फोटोग्राफी करवाते हुए दरवाजे का लॉक तोड़ दिया। पुलिस ने मृतक के शव को फंदे से उतार कर पंचायत नामा के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया।
मायके में पत्नी: बताया जाता है कि मृतक की पत्नी अपने 3 वर्षीय और 2 वर्षीय दोनों बच्चों के साथ मायके गई हुई थी, दुर्गेश घर पर बहन के साथ मौजूद था।
सुसाइड का रहस्य: लोगों का कहना है कि युवक खेती-बाड़ी के जरिए अपना गुजारा कर लेता था, आवश्यकता अनुसार मेहनत मजदूरी करके भी काम चला लेता था, क्या वजह थी कि उसने भयानक कदम उठा लिया।
बोले चौकी इंचार्ज: मामले में जिगना चौकी इंचार्ज विजय प्रकाश ने दूरभाष पर बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, युवक ने फांसी क्यों लगाई यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है, जांच की जा रही है।
बोले इंस्पेक्टर: मामले में मनकापुर कोतवाल मनोज कुमार पाठक ने बताया कि सुसाइड की जानकारी मिली थी, स्थानीय चौकी पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई की गई है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ