Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...पायनियर पब्लिक स्कूल में इंडोर गेम का आयोजन



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज के जूनियर तथा सीनियर छात्र-छात्राओं को बुधवार को इंडोर गेम का अभ्यास कराया गया ।


5 मार्च, 2025 को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पाॅयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड काॅलेज में जूनियर वर्ग व सीनियर वर्ग के छात्र-छात्राओं के मध्य इंडोर गेम का अभ्यास कराया गया। विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डाॅ0 एमपी तिवारी के नेतृत्व में उप प्रधानाचार्या शिखा पाण्डेय की संरक्षता में विद्यालय के खेल अध्यापक अमित राणा ने छात्र-छात्राओं को शतरंज व लूडो को खेलने की विधि को बताया, जिसमें सभी बच्चों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। इंडोर गेम के अभ्यास के दौरान खेल अध्यापक अमित राणा नें जूनियर व सीनियर वर्ग के छात्र-छात्राओं को शतरंज व लूडो जैसे इंडोर गेम खेलने से संज्ञानात्मक कौशल, एकाग्रता तेजी से बढ़ता है। इस प्रकार के खेल को खेलने से हमें चोट लगने का जोखिम कम होता है व पारवारिक सदस्यों के बीच सामाजिक सम्पर्क भी बढ़ता है। इस खेल को खेलने के लिए हमें अपने घर या स्थानीय इंडोर जगह का चुनाव कर सकते है। शतरंज एक ऐसा खेल है जिसमें भरपूर बुद्धि का उपयोग होता है और हम जितना ज्यादा अपने मस्तिष्क का उपयोग करेंगे उतना ही अधिक हमारे मास्तिष्क का विकास होता है। इस खेल का मुख्य लक्ष्य शह और मात देना होता है। साथ ही लूडो बोर्ड पर खेला जाने वाला एक रणनीति खेल है जिसे दो, तीन या चार लोग खेलते है। हर प्लेयर को अपने रंग की गोटी को सभी खानों से निकालते हुए होम तक पहुंचाना होता है। 6 या 1 नंबर आने पर ही गोटी खुलती है और अगर कोई बराबर आ गया तो वह कट जाती है। लूडो नियम खेल को और भी चुनौतीपूर्ण और दिलचस्प बनाता है । विद्यालय के छात्र-छात्राओं में जूनियर वर्ग से रत्नप्रिया, आकर्ष, मानवी, लवन्या, अर्जुन, श्लोक, धैर्य प्रताप, अनुष्का, कार्तिकेय, जरताब आदि तथा सीनियर वर्ग से आराध्या, ईशान आदि नें उत्साहपूर्वक बढ-चढ कर प्रतिभाग किया। प्रबन्ध निदेशक ने सभी छात्र-छात्राओं के कौशल को देखकर उत्साहवर्धन व प्रशंसा करते हुए बताया कि खेल मानसिक एवं शारीरिक विकास के लिए जरूरी है। खेल खेलने से शरीर में फुर्ती बनी रहती है साथ ही खेल से हम स्वस्थ रहते है। इस अवसर पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्या शिखा पाण्डेय, अध्यापक अध्यापिका हर्षित यादव, किरन मिश्रा, वैष्णवी श्रीवास्तव, नीलम श्रीवास्तव, पूनम चैहान, नेहा श्रीवास्तव, उमा तिवारी, एके तिवारी व टी0एन0 शुक्ला उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे