Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...विद्यालय के बच्चों ने प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में में सेवा सुरक्षा और सुशासन के आठ वर्ष पूर्ण होने पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा परेड ग्राउंड पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें वात्सल्य इंटरनेशनल स्कूल की तरफ से ऐ गिरी नंदिनी कार्यक्रम का आयोजन हुआ । कार्यक्रम में माही पांडे कक्षा 8 प्रीत जायसवाल कक्षा 8 दृष्टि सिंह कक्षा 6 खुशबू कक्षा 6 छाया तिवारी कक्षा 6 साक्षी पांडे कक्षा 6 आंचल पांडे कक्षा 6 मुस्कान शुक्ल कक्षा 6 योगेंद्र तिवारी कक्षा 6 आदर्श पांडे कक्षा 6 द्वारा महिषासुर मदन का दिव्य प्रस्तुति किया।


इसी कार्यक्रम के बाद वात्सल्य पब्लिक स्कूल की कक्षा 2 की छात्राओं सीमा गुप्ता साक्षी सिया शर्मा और मीनाक्षी चौहान ने राजस्थानी संस्कृति को दिखाते हुए सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया। तथा वात्सल्य पब्लिक स्कूल के कक्षा 2 के छात्रों एवं छात्राओं श्रेयांश आयांश अवंतिका अंशुमन दिव्यांश अंश कुणाल दीपक रिया रश्मिका शगुन सौम्या शिवा सार्थक एवं नव्या के द्वारा धरा धरा शिवा शिवम पर अद्भुत नृत्य का प्रस्तुतीकरण किया गया इस अवसर पर उपस्थित जनमानस में एवं समस्त अधिकारी व जनप्रतिनिधियों ने बच्चों के कार्यक्रम और उनकी प्रस्तुति को साराहा और सम्मानित किया। इस अवसर पर वात्सल्य ग्रुप आफ स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर आशुतोष शुक्ला, प्रधानाचार्या शिखा सिंह, प्रज्ञा शर्मा, प्रीति उपाध्याय, अर्पित सिंह नेहा वर्मा कृष्णा मिश्रा उपस्थित रहे इस अवसर पर डॉक्टर आशुतोष ने बच्चों के प्रयास को सराहा और बताया कि वात्सल्य विद्यालय लगातार हर एक अवसर पर बच्चों के उत्साह वर्धन हेतु बच्चों को हर मंच पर मौका देने का प्रयास करता रहेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे