Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

तीन बच्चों की मां ने 12वीं के छात्र से की शादी, टहलने के दौरान छात्र से हुई मोहब्बत, प्यार के खातिर बदल दिया नाम और धर्म

अमरोहा में हैरान कर देने वाला मामला: तीन बच्चों की मां शबनम ने पति को तलाक देकर 12वीं के छात्र शिवा से शादी रचाई। शादी के बाद नाम बदला और बनी 'शिवानी'। जानिए पूरी कहानी।



अमरोहा की मोहब्बत में मचा बवाल: तीन बच्चों की मां ने छोड़ा घर-संसार, 12वीं के छात्र संग रचाई शादी, नाम भी बदल लिया!

अमरोहा:कभी शबनम हुआ करती थी, अब शिवानी कहलाती है... कभी तीन बच्चों की मां और पत्नी थी, अब एक बारहवीं के छात्र की नई नवेली दुल्हन है। अमरोहा से सामने आई ये कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं लगती, लेकिन ये हकीकत है, और हर मोड़ पर चौंकाने वाली भी।



तीन बच्चों की मां शबनम ने पहले अपने पति को तलाक दिया, फिर खुद से उम्र में काफी छोटे छात्र शिवा श्रीवास्तव के साथ शादी रचा लिया। यही नहीं, शादी के बाद उसने अपना नाम भी बदलकर 'शिवानी' रख लिया और नया जीवन शुरू करने का ऐलान कर दिया।


मॉर्निंग वॉक से मोहब्बत तक की कहानी!

सूत्रों के मुताबिक, शबनम और शिवा की मुलाकात मॉर्निंग वॉक के दौरान हुई थी। धीरे-धीरे बातचीत बढ़ी, फिर मुलाकातें... और बात दिल तक जा पहुंची। मोहब्बत इस कदर परवान चढ़ी कि शबनम ने न अपने बच्चों की परवाह की, न समाज की। उसने तलाक देकर अपने से करीब 15 साल छोटे छात्र संग सात फेरे ले लिए।


धर्म भी बदला, नाम भी बदला, अब बन गई ‘शिवानी’

शादी के बाद शबनम ने धर्म परिवर्तन कर लिया और नाम भी बदल लिया। वायरल वीडियो में खुद कहती है, “मेरा पहला नाम शबनम था, लेकिन अब मैं शिवानी हूं। मैंने इनसे अपनी मर्जी से शादी की है और मैं खुश हूं। कोई हमारी निजी जिंदगी में दखल न दे।”


पति बोला: बच्चों की कस्टडी नहीं दूंगा!

शबनम के पति ने इस रिश्ते पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उसका कहना है कि एक्सीडेंट के बाद से वह कुछ कमजोर जरूर हुआ, मगर पत्नी के इस कदम से वह टूटा हुआ है। उसने बच्चों की कस्टडी देने से साफ इनकार कर दिया है। तीनों बच्चे अब पिता के पास ही रहेंगे।


पंचायत में हुआ फैसला, समाज में मचा हड़कंप

पूरा मामला अब पंचायत तक पहुंच गया, जहां दोनों पक्षों की बात सुनी गई। पंचायत ने भी इस रिश्ते पर अपनी सहमति दे दी है, और दोनों अब साथ-साथ रहने का फैसला कर चुके हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे