Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सौतेले भाई ने चाचा के साथ मिलकर की हत्या, स्कूटी पर शव लेकर भागते पकड़े गए

 बदायूं में संपत्ति विवाद ने ली युवक की जान। सौतेले भाई और चाचा ने मिलकर की हत्या, शव को स्कूटी पर ले जाते वक्त पुलिस ने पकड़ा। रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली घटना।



भाई नहीं, जल्लाद निकला! बदायूं में प्रॉपर्टी के लिए सौतेले भाई ने ली जान, शव को स्कूटी पर ले जाते पकड़े गए आरोपी

बदायूं।बचपन में एक ही छत के नीचे बड़े हुए दो भाई, जिनमें एक दिन खून इतना ठंडा हो गया कि रिश्तों का लिहाज़ भी भूल बैठा। बदायूं के पटियाली मोहल्ले में एक युवक की गला घोंटकर हत्या कर दी गई — और ये हत्या किसी बाहरी ने नहीं, उसके ही सौतेले भाई और चाचा ने मिलकर की।


गुनाह की गवाही देता शव, स्कूटी पर ढोया जा रहा था...

बीती रात थाना सिविल लाइंस की चीता मोबाइल टीम गश्त पर थी, तभी दातागंज चौराहे के पास तेज़ी से जा रही एक स्कूटी को रोका गया। जब शक हुआ तो पीछा किया गया — स्कूटी फिसली, पीछे बैठा युवक भाग गया। पुलिस ने स्कूटी सवार को दबोच लिया। पूछताछ के दौरान जब स्कूटी पर रखी संदिग्ध चीज़ की जांच की गई, तो रोंगटे खड़े कर देने वाला मंजर सामने आया — वो कोई सामान नहीं, एक युवक की लाश थी।


खुलासा हुआ चाचा-भतीजे ने मिलकर की हत्या!

गिरफ्तार व्यक्ति ने अपना नाम सतीश साहू उर्फ टिंकू बताया और खुद को मृतक का चाचा बताया। उसने जो कहानी बताई, वह सुनकर पुलिस भी दंग रह गई। सतीश के मुताबिक, उसका भतीजा सनी साहू  जो मृतक गौतम साहू का सौतेला भाई है  संपत्ति के झगड़े में इतना अंधा हो गया था कि उसने गौतम की उसी की पैंट से गला घोंटकर हत्या कर दी।

इसके बाद चाचा-भतीजा मिलकर शव को ठिकाने लगाने निकले, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से उनका ये मंसूबा अधूरा रह गया।


एक घर, दो शादियां... और अंत में खूनी रिश्ते


जानकारी के मुताबिक, मृतक गौतम और आरोपी सनी दोनों सौतेले भाई हैं। उनके पिता राजू साहू ने दो विवाह किए थे — एक से सनी हुआ, दूसरे से गौतम। परिवार में पहले से ही संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था, जो अब जानलेवा साबित हुआ।


मृतक की भाभी निशा ने बताया कि होली पर भी विवाद हुआ था, और बीते दिन जब फिर से बहस बढ़ी, तो पुलिस तक को बुलाना पड़ा। पर किसी ने नहीं सोचा था कि अगली सुबह यह विवाद किसी की जिंदगी ही खत्म कर देगा।


पुलिस की सतर्कता से खुला राज़, इनाम की घोषणा


सिविल लाइंस थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मौके से हत्या में प्रयुक्त कपड़ा (आलाकत्ल) भी बरामद कर लिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने चीता मोबाइल की सक्रियता को देखते हुए उन्हें 1000 रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।


गांव में मातम, परिवार में सन्नाटा

गौतम की मौत की खबर जैसे ही मोहल्ले में फैली, मातम छा गया। एक युवक जो डॉक्टर के यहां नौकरी करता था, खुद के घर की साजिश का शिकार बन गया।जिस घर में कभी होली के रंग उड़ते थे, वहां आज चुप्पी की चीख गूंज रही है।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे