बहराइच के पयागपुर में डबल डेकर बस और ऑटो की टक्कर में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, 10 घायल। मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान, पुलिस जांच में जुटी।
बहराइच में दर्दनाक सड़क हादसा: ऑटो में सवार पूरा परिवार उजड़ गया, पांच की मौत, सीएम ने लिया संज्ञान
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में मंगलवार का दिन एक भयावह सड़क हादसे का गवाह बन गया, जब डबल डेकर बस और ऑटो की आमने-सामने की टक्कर ने एक पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया। हादसा इतना खतरनाक था कि ऑटो सवार 16 में से 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है।
कैसे हुआ हादसा? ओवरटेक की एक चूक ने छीन ली पांच जिंदगियां
घटना पयागपुर थाना क्षेत्र के कटेला गांव के पास हुई, जहां दिल्ली से गोंडा के कौडिया जा रही डबल डेकर बस ने एक सीमेंट लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली को ओवरटेक करने की कोशिश की। तभी सामने से आ रही ऑटो से भीषण भिड़ंत हो गई।
ऑटो में एक ही परिवार के 16 सदस्य सवार थे, जिनमें महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग शामिल थे।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए और परिवार का पूरा सफर एक डरावने हादसे में बदल गया।
मरने वालों में मासूम और बुजुर्ग शामिल, पूरा गांव सदमे में
इस हादसे में 45 वर्षीय अमजद, 5 साल का फहाद, 12 साल का अजीम, 65 साल की मरियम और 45 वर्षीय मुन्नी की मौके पर ही मौत हो गई।
घायलों में महिलाएं, किशोरियां और एक अज्ञात युवक शामिल हैं। 18 साल की एक लड़की की हालत सामान्य है, जिसका इलाज बहराइच मेडिकल कॉलेज में जारी है। वही इस हादसे में 10 लोग गंभीर रूप से घायल हुए जिन्हें बहराइच ट्रामा सेंटर में प्राथमिक उपचार देने के बाद लखनऊ रेफर किया गया है।
डीएम और एसपी ने अस्पताल पहुंचकर जाना हाल, सीएम योगी ने दिए कार्रवाई के निर्देश
घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी मोनिका रानी और एसपी राम नयन सिंह खुद अस्पताल पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया और डॉक्टर्स को बेहतर इलाज के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी हादसे का संज्ञान लिया है और घायलों को हरसंभव मदद देने का आदेश दिया है।
बस चालक गिरफ्तार, वाहन जब्त - पुलिस जांच में जुटी
जानकारी के अनुसार, यह बस दिल्ली से गोंडा जाने वाली कांट्रैक्ट परमिट बस थी, जो यात्रियों को उतारने के बाद गोंडा लौट रही थी।
हादसे के वक्त बस में कोई सवारी नहीं थी। पुलिस ने बस चालक को गिरफ्तार कर लिया है और बस को कब्जे में ले लिया गया है।
अब यह जांच की जा रही है कि ओवरटेक के दौरान लापरवाही किस स्तर पर हुई और क्या बस की रफ्तार हादसे की वजह बनी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ