Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...कार्यक्रम के साथ नए शिक्षा सत्र का शुभारंभ



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित बी एच के एस बाल भारती इंटर कॉलेज के नये सत्र का शुभारंभ छात्र छात्राओं को परीक्षाफल एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के साथ हुआ।


2 अप्रैल को कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि डा0 देवेश चन्द्र श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि दिलीप कुमार श्रीवास्तव, आर0डी0 यादव, डा0 जुबैर अहमद डा0 राकेश चन्द्रा, संजय शर्मा उपस्थित हुए। दीप प्रज्वलन एवं ईश वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। मेरिट मे स्थान पाने वाले छात्र छात्राओं मे मानवी चौहान, कोमल, खुशी सूर्यवंशी, मो0 सादाब, चंदन चौहान, आमिर खान, वंदना, प्रतिष्ठा श्रीवास्तव, सौम्या श्रीवास्तव, अंजन चौहान, दिव्याशु, गौरी वाल्मिकी, संजना पांडेय, आफरीन, प्रखर, आकाश, नेहा सहित 48 छात्र छात्राओं को उनके उत्कृष्ट मेरिट मे स्थान प्राप्त करने पर पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। अपने संबोधन मे दिलीप कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि छात्रो ने अच्छे अंको से उत्तीर्ण होकर अपनी योग्यता एवं प्रतिभा का परिचय दिया है सभी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को बहुत बहुत बधाई।



डा0 जुबैर अहमद एवं डा0 राकेश चन्द्रा ने कहा कि वर्ष भर की आप सभी की मेहनत और योग्यता का प्रतिफल आपका परीक्षाफल है । सभी मेधावी छात्र छात्राओं को पुरस्कृत होने पर बहुत बहुत बधाई। डा0 देवेश चन्द्र श्रीवास्तव ने कहा छात्रो का अपनी योग्यतानुसार स्थान प्राप्त करना एवं उच्च स्तरीय शिक्षा गृहण करना शिक्षक-शिक्षकाओं के अच्छे अध्यापन का परिणाम है।


उन्होने घोषणा की कि कक्षा 12 की 2026 की बोर्ड परीक्षा मे जो भी छात्र छात्रा जनपद मे मेरिट मे स्थान प्राप्त करेगी उसे 10 हजार रुपए एवं कक्षा 10 मे 5 हजार रुपए का पुरस्कार वो अपने तरफ से देंगें। कार्यक्रम मे प्रधानाचार्य रमेश चन्द्र त्रिपाठी ने सभी पुरस्कार प्राप्त छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम मे वर्ष पर्यंत शिक्षण कार्य करने वाले सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं अन्य कर्मचारियों को पुरस्कार प्रदान किये गये।


इस अवसर पर अनीता चौहान, मनीष कुमार, सौरभ श्रीवास्तव,अफसर हुसैन, बृजेश त्रिपाठी, डालमणि पाठक, मोनिका श्रीवास्तव, कुसुम शुक्ला, नूतन श्रीवास्तव, अंशुल सिंह, उमा पांडेय, आर डी द्विवेदी, संचित राम वर्मा एव बड़ी संख्या मे अभिभावक उपस्थित हुए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे