Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...वनस्पति विज्ञान विभाग में विदाई समारोह



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित एमएलके पीजी कॉलेज के वनस्पति विज्ञान विभाग में गुरुवार को एमएससी प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं ने विदाई समारोह आयोजन किया। वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ राजीव रंजन की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर जेपी पांडेय मौजूद रहे ।


17 अप्रैल को वनस्पति विज्ञान विभाग में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्राचार्य प्रो जे पी पांडेय एवं विभागाध्यक्ष डॉ राजीव रंजन ने माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन एंव दीप प्रज्वलन करके किया । सरस्वती वंदना के साथ प्रिंसी शुक्ला ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया। वनस्पति विज्ञान विभाग के प्राध्यापक डॉ मो अकमल ने सभी अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया ।


विदाई प्राप्त कर रहे छात्र-छात्राओं को शिक्षकों एवं जूनियर विद्यार्थियों ने भावभीनी शुभकामनाएं दीं। छात्र-छात्राओं ने गीत, कविता एवं नृत्य प्रस्तुत कर समां बांध दिया। समारोह में पुराने अनुभवों को साझा करते हुए कई क्षणों ने सभी की आंखें नम कर दीं। विभिन्न टास्क जूनियर छात्र-छात्राओं ने सीनियर छात्र-छात्राओं से कराए, जिनमें बैलून फोड़ना, सूई में धागा पिरोना, 30 सेकंड में बिस्किट खाना जैसे काम प्रमुख रूप से शामिल थे ।


इसी के आधार पर मिस्टर तथा मिस फेयरवेल का ख़िताब अरूण कुमार व हिमांशी ने हासिल किया। मुख्य अतिथि प्राचार्य प्रो. पांडेय ने छात्र-छात्राओं को मेहनत, अनुशासन एवं समर्पण के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि विदाई की घड़ी निश्चित रूप से बिछड़ने के गम से भरा होता है, परंतु इससे हमें अपने अनुभवों को साझा करने का सुनहरा मौक प्राप्त होता है । सभी की शुभकामनाएं एवं सुझाव प्राप्त होते हैं जिससे आगे बढ़ाने का मार्ग प्रशस्त होता है ।


विभागाध्यक्ष डॉ. राजीव रंजन ने सभी विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और विभाग की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि विभाग से अब तक लगभग 10 छात्रों ने नेट जेआरएफ व गेट की परीक्षा उत्तीर्ण कर विभाग का नाम रोशन किया हैं जो कि विभाग की सबसे महत्वपूर्ण उपलब्धि है । डॉ शिव महेंद्र सिंह ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया । उन्होंने सभी अतिथियों, शिक्षकों, विद्यार्थियों और आयोजन समिति का आभार प्रकट किया गया। यह आयोजन न केवल एक यादगार पल बन गया, बल्कि छात्र-छात्राओं के दिलों में हमेशा के लिए बस गया । इस अवसर पर विभाग के अन्य प्राध्यापक श्रवण कुमार, राहुल कुमार, राहुल यादव, सौम्या शुक्ला, राशी सिंह, रिया पांडेय, विपिन कुमार तथा अन्य सहयोगियों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की उपस्थिति ने समारोह को विशेष बना दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे