Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

भाई ने ही भाई का गला घोंटा, शव पेड़ के नीचे फेंक कर पुलिस को गुमराह किया

बांदा जिले के कमासिन थाना क्षेत्र में भाई ने गमछे से छोटे भाई की गला घोंटकर हत्या कर दी। शव को छिपा कर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश, लेकिन मां की तहरीर से खुली सच्चाई।



बांदा में खून के रिश्ते को किया शर्मसार: बड़े भाई ने की छोटे की गमछे से गला घोंटकर हत्या, शव को पेड़ के नीचे छोड़ा

बांदा। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से रिश्तों को कलंकित कर देने वाली सनसनीखेज वारदात सामने आई है। थाना कमासिन क्षेत्र के गांव भीती में एक बड़े भाई ने मामूली विवाद के बाद अपने ही छोटे भाई की गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या को छिपाने के लिए शव को घर से दूर एक पेड़ के नीचे रखकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश भी की गई, लेकिन अंततः सच्चाई सामने आ गई।


घटना 18 अप्रैल की रात की है। आरोपी सन्तराम ने अपने छोटे भाई रोहित उर्फ दुलारे की गमछे से गला कसकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने शव को एक सुनसान जगह ले जाकर पेड़ के नीचे फेंक दिया और फिर खुद ही पुलिस को सूचना देकर इसे किसी और की करतूत बताने की कोशिश की।




माँ की तहरीर ने खोल दी हत्या की परतें


शुरुआत में पुलिस को भी मामला संदेहास्पद लग रहा था, लेकिन मृतक की मां कल्ली देवी ने जब 21 अप्रैल को थाने में तहरीर दी, तो शक की सुई सीधे सगे भाई सन्तराम की ओर घूम गई।


जांच गहराई से हुई, साक्ष्य जुटाए गए और पुलिस की कड़ी पूछताछ में अभियुक्त ने अपना गुनाह कबूल कर लिया।



22 अप्रैल को आरोपी गिरफ्तार, हत्या में इस्तेमाल गमछा बरामद


थाना कमासिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 22 अप्रैल को गांव भीती से सन्तराम को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया गमछा भी बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।



पुलिस टीम की सतर्कता से खुला हत्या का राज


इस पूरे मामले की तह तक जाने में थाना कमासिन पुलिस की टीम ने मुस्तैदी से काम किया। टीम में थानाध्यक्ष सुभाष चंद्र, कांस्टेबल संदीप सिंह, कांस्टेबल पंकज कुमार शामिल रहे, इनकी सूझबूझ से सच सामने आया और एक साजिश बेनकाब हो गई।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे