बस्ती में एनएच-28 पर देर रात हुए दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नौ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। जानिए कैसे हुआ यह दिल दहला देने वाला हादसा…
देर रात चीखों से दहला एनएच-28: तेज रफ्तार डबल डेकर बस खड़े ट्रक में घुसी, दो की मौके पर दर्दनाक मौत, 9 गंभीर
बस्ती: शुक्रवार देर रात एनएच-28 पर एक भयानक मंजर देखने को मिला, जब एक तेज रफ्तार डबल डेकर बस सड़क किनारे खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मारते हुए घुस गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया और केबिन में बैठे दो यात्रियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, 9 अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह हादसा छावनी थाना क्षेत्र के वाल्मीकि इंटर कॉलेज के पास हुआ, जब गोरखपुर से दिल्ली जा रही बस अचानक अपना नियंत्रण खो बैठी और खड़े ट्रक में जाकर सीधा भिड़ गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि आसपास के लोग चीख-पुकार सुनकर घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े।
सूचना मिलते ही छावनी पुलिस मौके पर पहुँची और खून से लथपथ घायलों को तत्काल एम्बुलेंस के ज़रिए विक्रमजोत के सीएचसी अस्पताल भेजा गया। वहां दो यात्रियों की हालत बेहद गंभीर बताई गई, जिन्हें अयोध्या के ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
थानाध्यक्ष भानु सिंह ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और बस व ट्रक को जब्त कर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी गई है। रात के सन्नाटे में चीखते-बिलखते परिजन और घायल यात्रियों की हालत देखकर हर कोई सन्न रह गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ