Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

प्रेमिका मर्डर केस: पैसों की मांग पर प्रेमी ने की हत्या, शव को बहाकर जलायी स्कूटी

इटावा में 24 वर्षीय युवती की दर्दनाक हत्या से सनसनी फैल गई। पैसों के झगड़े में प्रेमी ने प्रेमिका की गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को नदी में फेंक दिया। पुलिस ने 24 घंटे में केस सुलझा लिया।


इश्क का अंधा खेल: पैसे की मांग बनी मौत की वजह, प्रेमी ने प्रेमिका को उतारा मौत के घाट, जलती स्कूटी और बहता शव उड़ा गया राज

इटावा, उत्तर प्रदेश:जिस प्यार को निभाने के लिए लोग कसमें खाते हैं, वही प्यार एक रात में कब नफरत में बदल गया, किसी को भनक तक नहीं लगी। इटावा में एक 24 वर्षीय युवती की दर्दनाक हत्या ने पूरे जिले को झकझोर कर रख दिया। महज 24 घंटे के भीतर पुलिस ने इस सनसनीखेज मर्डर मिस्ट्री से पर्दा उठा दिया और दो हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया।

घटना की शुरुआत:
11 अप्रैल की सुबह, फ्रेंड्स कॉलोनी की एक महिला ने सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसकी 24 वर्षीय बहन 7 अप्रैल की रात करीब 9 बजे ITI चौराहा और मैनपुरी फाटक के बीच अचानक गायब हो गई थी। मामले में नाम सामने आया– सुरेन्द्र उर्फ शिवेन्द्र यादव और उसका साथी गौरव कश्यप।
पुलिस ने तुरंत गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया और टीमें गठित कर जांच शुरू कर दी।

शराब, झगड़ा और मौत का तांडव:
गिरफ्तार होने के बाद शिवेन्द्र ने कबूल किया कि उसका अंजली (मृतका) से प्रेम प्रसंग था। 7 अप्रैल की रात उन्होंने साथ शराब पी। नशे में अंजली ने उससे पैसों की मांग की, जिससे शिवेन्द्र आगबबूला हो उठा। गुस्से में उसने गमछे से उसका गला घोंट दिया।

जब अंजली की सांसें थम गईं, तो उसने अपने साथी गौरव के साथ मिलकर शव को छिपाने की साजिश रची। वे दोनों रात के अंधेरे में यमुना नदी के पुल तक गए और शव को पानी में बहा दिया। इसके बाद पहचान मिटाने के लिए अंजली की स्कूटी में आग लगा दी।

पुलिस की सटीक कार्रवाई:
12 अप्रैल को लोहेन्ना चौराहा पर चेकिंग के दौरान दोनों अभियुक्तों को निर्माणाधीन केदारेश्वर मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में हत्या की पूरी कहानी सामने आई। अभियुक्तों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त गमछा, टाटा टिगोर कार और मृतका के दो मोबाइल बरामद किए गए।
सबसे दिल दहला देने वाला मोड़ तब आया जब पुलिस ने यमुना नदी से अंजली का शव बरामद कर लिया।

अपराधियों का प्रोफाइल:

1. शिवेन्द्र यादव उर्फ वाला निवासी रणवीर नगर, फ्रेंड्स कॉलोनी, इटावा
2. गौरव कश्यप निवासी मुन्नी का अड्डा, थाना सिविल लाइन, इटावा

बरामद वस्तुएं:एक गमछा (हत्या में प्रयुक्त)
मृतका की जली हुई स्कूटी, दो मोबाइल फोन, एक टाटा टिगोर कार।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे