Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

छपिया: गोकशी के आरोप में फरार दो बदमाश मुठभेड़ में घायल, पुलिस ने दिखाई फुर्ती

गोंडा के छपिया थाना क्षेत्र में गोकशी के मामले में फरार दो आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल होकर गिरफ्तार। अवैध तमंचे बरामद, एसओजी व पुलिस टीम की शानदार कार्रवाई।



गोंडा में 'गोकशी गैंग' की दुर्गति: पुलिस की सटीक निशानेबाज़ी से बदमाशों का तमंचा ठंडा!

गोंडा | 9 अप्रैल 2025:जो लोग यह मानते हैं कि यूपी पुलिस सिर्फ चालान काटती है, उन्हें इस खबर से झटका लग सकता है। गोंडा के छपिया थाना क्षेत्र में मंगलवार को जो हुआ, वो ‘एक्शन थ्रिलर’ के हर सीन पर खरा उतरता है-बस फर्क इतना था कि ये कोई फिल्म नहीं, हकीकत थी।


कहानी की शुरुआत: मटन के शक में माहौल गर्म


हथियागढ़ पुलिस चौकी क्षेत्र के मल्हीपुर गांव से पुलिस को सूचना मिली कि भारी मात्रा में मांस बरामद हुआ है और गोकशी की आशंका जताई जा रही है। ग्रामीणों की चिंता जायज़ थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचते ही एक आरोपी को पकड़ लिया, लेकिन असली खिलाड़ी-नासिर और कलीम-अभी आउट ऑफ स्क्रीन थे।


बैकग्राउंड स्कोर चालू हुआ, और फिर... फायरिंग!


छपिया थाना पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम को जब दोनों फरार आरोपियों की लोकेशन मिली, तो टीम बिना देर किए एक्शन में आ गई। लेकिन, जैसे ही पुलिस ने गिरफ्तारी का प्रयास किया, दोनों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी, सोचा होगा पुलिस डर जाएगी।

पर पुलिस ने दिखाया कि वर्दी सिर्फ पहनने के लिए नहीं होती, बल्कि गोली खाकर भी जवाब देने का जिगर रखती है।


जवाबी कार्रवाई में दोनों घायल, तमंचे हुए जब्त


आत्मरक्षा में पुलिस ने भी जवाबी गोली चलाई और नासिर-कलीम को वही मिला जो हर 'शातिर' को मिलना चाहिए, सीधा अस्पताल का रास्ता!

गिरफ्तार आरोपियों के पास से बरामद हुआ:

दो देसी तमंचे

दो जिंदा कारतूस

दो खोखा कारतूस


इसे भी पढ़िए संबंधित खबर:👉गोंडा के छपिया में संदिग्ध मांस मिलने से हड़कंप, गोकशी की आशंका, विधायक ने की कार्रवाई की मांग


पुलिस कप्तान बोले: “ये कोई पहला रोल नहीं था इनका!”


पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि दोनों आरोपी पुराने क्राइम नेटवर्क के खिलाड़ी हैं। जिले के कई थानों में इनके खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज हैं। इस बार की कार्रवाई में सिर्फ तमंचा नहीं, इनके हौसलों का बारूद भी खत्म हुआ है।


अब चलेगा गैंगस्टर एक्ट का बुलडोजर


पुलिस अब गैंगस्टर एक्ट के तहत भी मुकदमा चलाने की तैयारी में है, ताकि अगली बार कोई ‘तमंचा प्रेमी’ सोच-समझकर ही मैदान में उतरे।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे