प्रतापगढ़ के रानीगंज थाने में एक युवक को हिरासत में लिया गया था। अश्लील वीडियो वायरल करने के आरोप में पकड़े गए युवक की पुलिस कस्टडी में हालत बिगड़ी, हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती।
अश्लील वीडियो केस में हिरासत, फिर पुलिस कस्टडी में बिगड़ी युवक की हालत! अस्पताल में मचा हड़कंप
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में शुक्रवार को एक युवक को महिला के साथ अश्लील हरकत और वीडियो वायरल करने के मामले में पुलिस ने हिरासत में लिया था। लेकिन मामला उस वक्त गर्मा गया जब युवक की अचानक तबीयत पुलिस कस्टडी में बिगड़ गई और उसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाना पड़ा।
वीडियो वायरल का था आरोप, महिला ने की थी शिकायत
पूरा मामला रानीगंज थाना क्षेत्र का है, जहां की रहने वाली एक महिला ने पुलिस को शिकायत दी थी कि एक युवक उसे लगातार अश्लील फोटो और वीडियो भेज रहा है, और सोशल मीडिया पर उसका असली वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है।
हिरासत के दौरान युवक को आया चक्कर, हॉस्पिटल में भर्ती
शिकायत पर रानीगंज पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लिया और थाने ले आई। लेकिन कुछ ही देर में युवक की हालत बिगड़ गई। उसने ब्लड प्रेशर बढ़ने और चक्कर आने की बात कही। पुलिस ने देर न करते हुए उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि युवक को घबराहट की वजह से बीपी बढ़ गया था, अब हालत सामान्य है।
पुलिस और अफसर पहुंचे अस्पताल, सीओ ने ली जानकारी
घटना की सूचना मिलते ही सीओ रानीगंज विनय साहनी खुद अस्पताल पहुंचे और मामले की पूरी जानकारी ली। वहीं, अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) दुर्गेश कुमार सिंह ने मीडिया को बताया कि युवक को महिला की शिकायत पर हिरासत में लिया गया था और स्वास्थ्य खराब होने पर समय रहते इलाज मुहैया कराया गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ