गोंडा में हाईवे पर एक स्कॉर्पियो गाड़ी कई बार पलटती नजर आई, जिसका लाइव वीडियो पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ। हादसे में सवार छह लोगों को मामूली चोटें आईं।
गोंडा।थाना करनैलगंज क्षेत्र से गुजरने वाले गोंडा-लखनऊ हाईवे पर मंगलवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। लखनऊ की ओर जा रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी सामने से आ रही एक अन्य चार पहिया वाहन को बचाने के चक्कर में अचानक अनियंत्रित हो गई और हाईवे पर ही कई बार पलटती चली गई। यह पूरी घटना पास ही स्थित एक पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरे में लाइव कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, स्कॉर्पियो में करीब छह लोग सवार थे, जो किसी काम से लखनऊ जा रहे थे। हादसा इतना भयानक था कि पलटी मारती स्कॉर्पियो हवा में उछलती नजर आई। गनीमत यह रही कि गाड़ी की मजबूती और सीट बेल्ट की वजह से किसी को गंभीर चोट नहीं आई। सभी घायलों को तत्काल करनैलगंज सीएचसी ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया।
हादसे के बाद हाईवे पर कुछ देर के लिए जाम की स्थिति भी बनी रही, लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को नियंत्रित किया। फिलहाल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना की जांच की जा रही है।
गाड़ी पलटने का लाइव वीडियो अब लोगों में चर्चा का विषय बन गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि स्कॉर्पियो अचानक असंतुलित होकर किस तरह सड़कों पर लुढ़कती चली जाती है। सीसीटीवी में कैद वीडयो 👇
गोंडा लखनऊ मार्ग पर दुर्घटना के बाद अनियंत्रित होकर पलटी स्कॉर्पियो, पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई दुर्घटना, कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र के भंभुआ का मामला pic.twitter.com/7EAcN922yP
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ