Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सुल्तानपुर: रंजिश में युवक की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार



सुल्तानपुर। कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के मलिकपुर नोनरा गांव में गुरुवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। आपसी रंजिश के चलते बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज शुरू होने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया।


वारदात की पूरी कहानी


गुरुवार रात करीब 9:30 बजे, मलिकपुर नोनरा निवासी 26 वर्षीय राकेश विश्वकर्मा खाना खाने के बाद घर से बाहर निकले थे। तभी बाइक पर आए कुछ हथियारबंद बदमाशों ने उन पर अचानक गोलियां चला दीं। एक गोली राकेश के सीने में लगी, जिससे वह मौके पर ही गिर पड़े। गोलियों की आवाज सुनकर इलाके में अफरा-तफरी मच गई। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, बदमाश फरार हो चुके थे।


परिजनों का आक्रोश, सड़क पर प्रदर्शन


गंभीर रूप से घायल राकेश को परिजन सीएचसी कादीपुर लेकर पहुंचे, जहां से हालत नाजुक देख उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। गुस्साए परिजनों ने अस्पताल के सामने शव रखकर प्रदर्शन किया और हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की।


पुरानी रंजिश बनी मौत की वजह?


पुलिस के अनुसार, 26 दिसंबर 2024 को राकेश की अंबेडकरनगर के एक हिस्ट्रीशीटर से कहासुनी हुई थी। आरोप है कि उसी हिस्ट्रीशीटर ने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। मृतक के परिजनों ने बाइक सवार लगभग आधा दर्जन लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। कहा जा रहा है कि तीन दिन पहले हत्या की साजिश रची गई थी।


पुलिस की कार्रवाई, हत्यारों की तलाश जारी


घटना की सूचना मिलते ही एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है और कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह ने कहा कि अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।


हत्या का प्लान पहले ही बन चुका था?


स्थानीय सूत्रों के अनुसार, हमलावरों का अपराधिक इतिहास रहा है। यह आशंका जताई जा रही है कि पहले से ही हत्या की साजिश रची गई थी। पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे