अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में विश्व हिंदू परिषद के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष रामकृष्ण सिंह के स्वागत अभिनंदन क्रम में शुक्रवार को एमएलके पीजी कॉलेज में वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ राजीव रंजन के आवास पर स्वागत अभिनंदन किया गया ।
4 अप्रैल को विश्व हिंदू परिषद के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष रामकृष्ण सिंह उर्फ लड्डू सिंह का एमएलकेपीजी कॉलेज में वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ राजीव रंजन के आवास पर माल्यार्पण एवं अंग वस्त्र भेंटकर स्वागत अभिनंदन किया गया । डॉ राजीव रंजन ने कहा कि रामकृष्ण सिंह के अध्यक्ष चुने जाने पर जिले में विश्व हिंदी परिषद के कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है । उन्होंने आशा व्यक्त किया कि श्री सिंह के नेतृत्व में विहिप जिले में नया कीर्तिमान स्थापित करेगा । नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष ने कहा कि विहिप के सभी पदाधिकारियों के दिशा निर्देशन तथा कार्यकर्ताओं के सहयोग से अच्छा कार्य करने का प्रयास करेंगे । उन्होंने 6 अप्रैल को श्री रामनवमी के अवसर पर आयोजित होने वाले शोभायात्रा में शामिल होने तथा सहयोग करने की सभी से अपील की है । इस अवसर पर पायनियर पब्लिक स्कूल प्रबंध निदेशक डॉक्टर एमपी तिवारी, पत्रकार अखिलेश्वर तिवारी व वेद प्रकाश मिश्रा सहित विश्व हिंदू परिषद के मंडलीय विभाग मंत्री सुबीर श्रीवास्तव, चंदन कसेरा तथा अविनाश पांडे मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ