अमेठी के जामो ब्लॉक में प्रधान प्रतिनिधि और ठेकेदार के बीच मारपीट, BDO कार्यालय में चले लात घूंसे, वीडियो इंटरनेट पर वायरल।
उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में प्रधान प्रतिनिधि और ठेकेदार के मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। खंड विकास अधिकारी के कार्यालय में ठेकेदार और प्रधान प्रतिनिधि एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए मारपीट करने लगे।
मामला जामो खंड विकास कार्यालय से जुड़ा हुआ है। निर्माण और भुगतान को लेकर प्रधान प्रतिनिधि और ठेकेदार में मामूली नोक झोंक के बाद मारपीट शुरू हो गई। दोनों एक दूसरे को मारपीट कर पस्त करने पर आमादा हो गए। जमकर लात घूंसे मुक्का थप्पड़ चले, हालांकि मामला बढ़ता देखकर वीडियो के कार्यालय में मौजूद लोगों ने बीच बचाव करने का प्रयास किया। इसके बावजूद भी दोनों के बीच तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा था।
बुलाई गई पुलिस
एक दूसरे के प्रति नाराजगी व स्थिति को देखते हुए मामले में हस्तक्षेप के लिए मौके पर तत्काल पुलिस बुलाई गई। पुलिस के पहुंचने से पहले तक गालियों की बौछार और झापड़ों के तड़तड़ाहट से ब्लॉक परिसर गूंजता रहा। पुलिस ने दोनों पक्ष के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
क्यों हुई मारपीट
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक विकासखंड व थाना क्षेत्र के बरेहटी गांव के रहने वाले प्रधान प्रतिनिधि ओम प्रकाश पाण्डेय पुत्र केदारनाथ पाण्डेय अपने भाई अंकित कुमार पाण्डेय पुत्र केदारनाथ पाण्डेय के साथ ब्लॉक में पहुंचे थे, वही गौशाला निर्माण करने वाले जामो थाना क्षेत्र के शाहपुर रेसी गांव निवासी ठेकेदार हनुमान प्रसाद मिश्रा पुत्र तुलसीराम मिश्रा और गांव के ही विवेक मिश्रा पुत्र गया प्रसाद मिश्रा भी ब्लॉक कार्यालय में आए हुए थे। बरेहटी गांव में गौशाला का निर्माण कराया जा रहा था। निर्माण के भुगतान को लेकर खंड विकास कार्यालय में बीडीओ के समक्ष दोनों पक्ष विवाद करने लगे।
ब्लॉक में हड़कंप
प्रधान प्रतिनिधि और ठेकेदार में मारपीट होने से ब्लॉक परिसर में हड़कंप मच गया। दोनों पक्ष के बीच हो रहे मारपीट से ज्यादा से ज्यादा लोग तितर बितर हो गए, मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया, इसके बाद स्थिति सामान्य हुई। देखें वीडियो 👇 गालियों के कारण वीडियो की आवाज को बंद कर दिया गया।
अमेठी के जामो ब्लॉक में प्रधान प्रतिनिधि और ठेकेदार में मारपीट, गौशाला निर्माण भुगतान को लेकर भिड़े प्रधान प्रतिनिधि और ठेकेदार pic.twitter.com/Y8Yy6vU3r1
क्या कहते हैं जामो प्रभारी
मामले में प्रभारी ने बताया कि ब्लॉक में मारपीट की सूचना मिलते ही दोनों पक्ष के लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
हां नहीं
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ