अंबेडकर नगर के अकबरपुर में शराब के दुकान के पास हुए हत्याकांड का खुलासा, ₹180 का शराब पी लेने के कारण हुई थी हत्या, मृतक का दोस्त ही निकला कातिल।
उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर पुलिस ने सभाजीत वर्मा उर्फ विपुल हत्याकांड का खुलासा करते हुए मृतक के शराबी दोस्त को गिरफ्तार किया है।
बता दें कि 25 मई की रात अकबरपुर थाना क्षेत्र के जमुनीपुर बाजार में स्थित शराब के ठेका के पास कोटवा किरूनीपुर गांव के रहने वाले सभाजीत वर्मा उर्फ विपुल को गंभीर दशा में पाया गया था। उसके गले पर धारदार हथियार के गहरे घाव थे, पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया था, जहां से लखनऊ ले जाते समय मौत हो गई थी, चिकित्सीय परीक्षण में हत्या की पुष्टि होने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने जल्द से जल्द खुलासा करने के लिए स्थानीय पुलिस, एसओजी, स्वाट और सर्विलांस टीम को जिम्मेदारी दी थी। तमाम इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य और सबूत के कड़ियों को जोड़ते हुए पुलिस ने मृतक के दोस्त को गिरफ्तार किया है।
सीसीटीवी फुटेज और गूगल पे ने दी गवाही
वारदात से पहले मृतक का दोस्त जमुनीपुर के हरीपुर निवासी अखिलेश वर्मा पुत्र बेचू पूरे दिन मृतक के साथ रहा, शाम होने पर दोनों ने ठेके से शराब खरीदी थी, लेकिन उससे पहले चखने का इंतजाम करने के लिए नमकीन खरीदने के दौरान आरोपी दोस्त ने गूगल पे करने के लिए मृतक के मोबाइल पर फोन से बात किया था। सीसीटीवी कैमरे के गवाही देने के बाद पुलिस ने अखिलेश के गतिविधि की पड़ताल शुरू कर दी थी। इसके बाद आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करते हुए पूरे मामले से पर्दाफाश कर दिया।
दोस्त था फिर भी क्योंकि हत्या
पुलिस के पूछताछ में वारदात को अंजाम का हैरानी भरा कारण उभर कर सामने आया है, पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतक अक्सर आरोपी से 180 रुपए खर्च करवा कर शराब पी लेता था। इसी तरह से मृतक आरोपी दोस्त से ज्यादा शराब पी लेता था, और वह खुद कम खर्च करता था। इसी कारण से नाराज होकर उसने कपड़ा काटने वाले हथियार से गले पर हमला करके हत्या कर दिया था।
सबूत बरामद
एसपी केशव कुमार ने बताया कि तमाम सीसीटीवी फुटेज, खरीदारी का क्यूआर कोड, खून के छींटे लगे हुए कपड़े, मृतक और आरोपी के मोबाइल के एनालिसिस से घटना का पर्दाफाश हो गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल रवाना किया गया है।
हां नहीं
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ