📢 ब्रेकिंग: गोण्डा में हत्या का मामला | पुलिस ने आरोपी को पकड़ा | अपडेट्स के लिए जुड़े रहें...
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

प्रेमी का शौक पूरा करने के लिए प्रेमिका बनी चोर, प्रेमी प्रेमिका को गिरफ्तार कर पुलिस ने किया हैरानी भरा खुलासा

बहराइच में प्रेमी का शौक पूरा करने के लिए प्रेमिका बनी चोर, प्रेमिका शौक पूरा करने के लिए जिस थाली में खाया उसी में किया छेद, लगभग 8 लाख रुपए के माल का मलिक को लगाया चूना। 

Bahraich mein chorni premika, Premi ke nakhre uthane ke liye premika Bani chor, Premi ke liye lakho rupaye ki chori, sorry ke mamle mein Premi premika girftar


फ़राज़ अंसारी 

उत्तर प्रदेश के बहराइच में एक प्रेमिका के गजब कारनामा का पुलिस ने खुलासा करते हुए उसे प्रेमी सहित गिरफ्तार कर लिया है। प्रेमिका से पुलिस ने नगदी और जेवर भी बरामद किया है। 


प्राप्त जानकारी के मुताबिक शहर कोतवाली के काजीपुरा में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा करते हुए प्रेमिका और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जिससे पुलिस भी दंग रह गई। प्रेमिका प्रेमी से प्यार ही नहीं करती थी वह उसके नखरे भी उठती थी। जिसने उसे मेहनती से चोरनी बना दिया।।


लाखों की चोरी

दरअसल काजीपुरा के रहने वाले शहीद सगीर के घर में चोरी हुई थी। जिसमें लाखों रुपए के जेवर सहित 40000 की नगदी गायब हुई थी। मामले में पीड़ित ने पुलिस में शिकायती पत्र देते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस जांच में जुट गई। 


जिसका नमक खाया उसी का तोड़ा विश्वास 

दरअसल शाहिद सागर के घर के पड़ोस में रहने वाली अरिवा झाड़ू पोछा लगाने का काम करती थी। इसी दौरान उसने चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच में पुलिस को बाहर से आने वाले चोर से संबंधित कोई सुराग नहीं लगा, तब पुलिस ने अरिवा को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जिससे चोरी का पर्दाफाश हो गया। 


प्रेमी के उठाए नखरे 

बताया जाता है अरिवा नवाबगंज थाना क्षेत्र के पडोहिया गांव के रहने वाले राम प्रसाद उर्फ छोटू के लड़के अरुण सोनी से प्यार करती है। वह उसके सारे नाज नखरे उठाती थी, झाड़ू पोछा करके जितना मिलता था उससे प्रेमी के महंगे शौक पूरे नहीं हो पा रहे थे। प्रेमी को सवा लाख रुपए के राइडर मोटरसाइकिल की ख्वाहिश थी, जिसको पूरा करने के लिए अरिवा ने चोरी की घटना को अंजाम दे दिया।

युवती से पूछताछ के बाद पुलिस ने एक नई राइडर मोटरसाइकिल बरामद किया है, जिसको 1 लाख 27 हजार रुपए में खरीद कर उसने अपने प्रेमी को दिया था। मामले में पुलिस ने प्रेमी को भी गिरफ्तार किया है। 


लाखों के आभूषण बरामद

पुलिस ने दोनों आरोपी से हार, झुमका, अंगूठी, झूमर, कड़ा, नग, पायल और एक मोटरसाइकिल बरामद किया है।


🗳 आपकी राय: क्या यह कार्रवाई सही रही?
हां नहीं
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे