अंबेडकर नगर के अकबरपुर में युवक की धारदार हथियार हत्या, मौके पर मिली शराब की बोतल व अन्य सामान, जांच में जुटी पुलिस।
उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर में युवक के गले पर धारदार हथियार से हमला करके हत्या कर दी गई। जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस मामले के जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार की रात अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के जमुनीपुर बाजार स्थित शराब के ठेके के पास अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से मार करके युवक को घायल कर दिया। आसपास के लोगों के सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को तत्काल अकबरपुर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसके स्थिति को गंभीर देखते हुए लखनऊ रवाना कर दिया। मेडिकल कॉलेज जाते समय युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। युवक की पहचान कोटवा किरूनीपुर गांव के रहने वाले सभाजीत वर्मा उर्फ विपुल के रूप में हुई है।
हमलावर फरार
विपुल के गले पर धारदार हथियार के निशान पाए गए हैं। जिससे साफ है कि युवक की हत्या करने के नियत से हमलावरों ने प्रहार किया है, घटना को अंजाम देने वाले कौन लोग हैं पुलिस जांच करने में जुटी है।
शराब पीने के बाद भी विवाद की आशंका
लोग अनुमान लगा रहे हैं कि मृतक और हमलावरों ने शराब पीने के बाद किसी बात को लेकर विवाद किया होगा। इसी दौरान उसके गले पर हमला करके हत्या कर दी गई होगी। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस के जांच में मामले की वास्तविक जानकारी खुलकर सामने आ जाएगी। सभी आशंकाओं पर विराम लग जाएगा।
बोले एएसपी
मामले में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी हरेंद्र कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही युवक को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, हायर मेडिकल चिकित्सा के लिए ले जाने के दौरान युवक की मृत्यु हो गई। घटनास्थल से शराब की बोतल और अन्य सामग्री बरामद हुई है। मामले का खुलासा करने के लिए पुलिस की कई टीम में लगा दी गई है। सीसीटीवी फुटेज के जरिए हत्या आरोपियों तक पहुंचाने का प्रयास जारी है।
हां नहीं
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ