शौक पूरा करने के लिए देह व्यापार, स्पा सेंटर के नाम पर चलता था काला कारोबार, 8 गिरफ्तार, संचालक पति पत्नी फरार | CRIME JUNCTION शौक पूरा करने के लिए देह व्यापार, स्पा सेंटर के नाम पर चलता था काला कारोबार, 8 गिरफ्तार, संचालक पति पत्नी फरार
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

शौक पूरा करने के लिए देह व्यापार, स्पा सेंटर के नाम पर चलता था काला कारोबार, 8 गिरफ्तार, संचालक पति पत्नी फरार

बरेली के इज्जतनगर अनैतिक देह व्यापार का भंडाफोड़, आधा दर्जन महिलाओं सहित आठ लोग गिरफ्तार, अश्लील सामग्री सहित हजारों की नगदी बरामद।



उत्तर प्रदेश के बरेली में पति-पत्नी मिलकर स्पा सेंटर के नाम पर देह व्यापार का कारोबार कर रहे थे। पुलिस ने छापेमारी करके 6 महिलाओं सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। 


प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार के दोपहर इज्जत नगर थाना क्षेत्र के कर्मचारी नगर चौराहे के पास स्थित गैलेक्सी स्पां से वेश्यावृत्ति करने वाले आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने स्पा सेंटर से 13530 रुपए नगद और अश्लील कामुक सामग्री बरामद किया है।


इनकी हुई गिरफ्तारी

छापेमारी में पुलिस टीम ने जिले के भोजीपुरा थाना क्षेत्र के कस्बा में रहने वाले सचिन कुमार पुत्र रोहितास दास, भोजीपुरा थाना क्षेत्र के सिघाई के नवदिया गांव में रहने वाले किशन कुमार पुत्र श्याम चरण, मूल रूप से झारखंड के दुमका जनपद अंतर्गत जरमुंडीय थाना क्षेत्र के महोलिया की रहने वाली जो वर्तमान में मुरादाबाद जिले के कटघर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला करूला गली में रहने वाली रविना पत्नी नईम, मुरादाबाद जिले के थाना सिविल लाइन अंतर्गत हरथला की रहने वाली जो मूल रूप से सहारनपुर जिले के घंटाघर थाना क्षेत्र अंतर्गत नदीमपुरा निवासिनी आयशा पुत्री तालिब, बरेली जिले के बारादरी थाना अंतर्गत संजय नगर मोहल्ले की रहने वाली ज्योति पुत्री स्वर्गीय सुरेश, मूल रूप से नई दिल्ली के शास्त्री पार्क वह हाल पता मुरादाबाद जिले के कटघर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला करूला गली नंबर 9 की रहने वाली आफरीन पुत्री स्व० हसीन, मुरादाबाद डिस्टिक के कटघर थाना क्षेत्र अंतर्गत करूला बाजार के पीर मोहल्ला की रहने वाली फबिया परवीन पुत्री मो० शारिक़ और मूल रूप से मुरादाबाद जनपद के थाना ठाकुरद्वारा अंतर्गत वार्ड नंबर 10 व हाल पता मुरादाबाद जिले के कटघर थाना क्षेत्र अंतर्गत बाईपास स्थित कोहिनूर तिराहा पंडित नगला की रहने वाली रानी पुत्री पुत्री स्व० शकील अहमद को गिरफ्तार किया गया है।


संचालक पति पत्नी फरार 

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गैलेक्सी स्पा सेंटर का संचालन नीरज और उसकी पत्नी सोनाली के द्वारा किया जा रहा था, जो पुलिस की छापेमारी की आशंका होते ही मौके से भाग निकले, हालांकि पुलिस संचालक पति पत्नी को गिरफ्तार करने के प्रयास में लगी हुई है।

 

शौक पूरे करने के लिए दलदल में फांसी युवतियां

पुलिस के पूछताछ में महिलाओं ने अपना अलग-अलग परिचय देते हुए संचालक पति पत्नी का भंडाफोड़ कर दिया। उन्होंने बताया कि वह रुपए कमाने, अपने शौक पूरे करने और ऐशो आराम के लिए इस धंधे में उतरी हैं। पूरे धंधे का संचालन नीरज और उसकी पत्नी के द्वारा किया जाता है, ग्राहकों के आने पर उन्हें मौके पर बुला लिया जाता है। प्रति ग्राहक 1000 से 2000 रुपए का सौदा होता है, रेट कोई निश्चित नहीं रहता 1000 से 2000 के बीच जितने पर भी सौदा तय हो जाए। आवश्यकता पड़ने पर हम लोग स्वयं ग्राहकों को आमंत्रित कर लेते हैं। 


बोले डीएसपी

मामले में पुलिस उपाधीक्षक पंकज श्रीवास्तव क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए न्यायालय रवाना किया गया है।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे