बदायूं में एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को सहयोगी सहित किया गिरफ्तार, जमीन कब्जा करवाने के लिए मांगी थी 10000 की रिश्वत, किसान से रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार।
उत्तर प्रदेश के बदायूं में एंटी करप्शन टीम ने सदर तहसील में तैनात लेखपाल और उसके सहयोगी को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया है। लेखपाल ने जमीन पर कब्जा करवाने के लिए किसान से रिश्वत की मांग की थी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार को सदर तहसील में तैनात लेखपाल संजीव कुमार अपने सहयोगी विनोद कुमार के साथ रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिए गए। जिससे तहसील प्रशासन में हड़कंप मच गया।
जमीन पर कब्जा दिलाने के लिए रिश्वत
दरअसल सदर तहसील क्षेत्र के लोड़ा बहेड़ी गांव में तैनात लेखपाल संजीव कुमार से शिकायतकर्ता किसान ने जमीन को विपक्षियों से मुक्ति करवाते हुए नाप कर अलग करके कब्जा दिलवाने व ठियाबंदी की मांग की थी। लेखपाल किसान के समस्या में अपना लाभ ढूंढने लगे।
एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई
मामले में शिकायतकर्ता ने लेखपाल को रकम देने के लिए हां कर दिया, लेखपाल से बताया कि तत्काल रकम उपलब्ध नहीं है थोड़ा समय देना पड़ेगा। इसके बाद एंटी करप्शन टीम से संपर्क करके अपनी पीड़ा बताई। मामले को गंभीरता से लेते हुए भ्रष्टाचार निवारण संगठन की बरेली इकाई लेखपाल के गिरफ्तारी के लिए अलर्ट हो गई।
रिश्वत लेते गिरफ्तार
लेखपाल अपने सहयोगी (प्राइवेट कर्मी) विनोद कुमार के साथ जिले के लालपुर पेट्रोल पंप के पास मौजूद थे। इसी दौरान शिकायतकर्ता ने लेखपाल के द्वारा मांगे गए रकम को देने की बात कही। लेखपाल से मिलकर शिकायतकर्ता ने जैसे ही रुपए थमाया, आसपास में मौजूद एंटी करप्शन टीम के लोगों ने लेखपाल और उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया।
बोले प्रभारी
एंटी करप्शन टीम प्रभारी ने बताया कि आरोपी लेखपाल और उसके साथ मौजूद प्राइवेट कर्मी को ट्रैप टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ बिनावर पुलिस में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ