📢 ब्रेकिंग: गोण्डा में हत्या का मामला | पुलिस ने आरोपी को पकड़ा | अपडेट्स के लिए जुड़े रहें...
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

जीजा को सालियों ने घसीट घसीट कर पीटा, बहन का साथ देते हुए जीजा की कर दी पिटाई, वीडियो वायरल

हमीरपुर के मौदहा में बहन की पिटाई से नाराज सालियों ने जीजा को जमकर पीटा, बहन के साथ मिलकर जीजा की पिटाई करने का वीडियो इंटरनेट पर वायरल ।

Hamirpur mein saliyon se pite Gaye jija, saliyon se jija ki pitaai ka video viral, but Savitri vrat ke din Pati ki chappal se pitaai, shrabi jija ko saliyon Ne pita


उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में जीजा से तंग सालियों ने जीजा पर जमकर कहर बरपाया है। बहन के साथ मिलकर सालियों ने जीजा को घसीट घसीट कर पीटा। सालियों से जीजा की पिटाई का वीडियो इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है। 


प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार को मौदहा थाना क्षेत्र में कस्बे के नेशनल रोड पर महिला के पति दिनेश को सालियों ने बहन के साथ मिलकर पीट दिया। पत्नी और साली से मार खाते युवक का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले में निरोधात्मक कार्यवाही की है।


मायके गई थी पत्नी 

बताया जाता है कि शराबी पति के रोज-रोज के लड़ाई झगड़ा से परेशान होकर उसकी पत्नी मायके चली गई थी। उसे बहनों के साथ शांति व सकून में कुछ समय गुजारना था। लेकिन पति दिनेश उसके पीछे-पीछे ससुराल पहुंच गया। जहां उसने वट सावित्री व्रत के दिन पत्नी को पीट दिया। 


पत्नी का करारा जवाब 

पति के पिटाई का जवाब देते हुए पत्नी ने पति पर चप्पल से पलटवार किया, फिर भी पति पत्नी पर भारी पड़ गया। बहन को जीजा से पिटते देखकर दिनेश की सालियां भी बहन के साथ मारपीट में शामिल हो गई। ऐसे में दिनेश की खैर नहीं रही। उसे घसीटते हुए सालियों ने पकड़ लिया तब पत्नी ने चप्पल लेकर पति की पिटाई कर दी।


सोशल मीडिया पर लोगों के विचार

कई यूजर्स ने वट सावित्री व्रत के दिन पति के पिटाई को गलत बताते हुए कहा कि कुछ भी हो, आज महिलाएं अपने पति के दीर्घायु की कामना मे व्रत रखती है, उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था, वही यूजर्स के कमेंट का निष्कर्ष है कि जब पति ने खुद वट सावित्री व्रत रखने वाली पत्नी की लाज नहीं रखी, उसके मायके में पहुंचकर पीटा, तो उसे उसका जवाब मिलना लाजमी था।


क्या कहती है पुलिस 

मामले में हमीरपुर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि वायरल वीडियो की जांच मौदहा पुलिस के द्वारा की गई। दिनेश शराब के नशे में अपने ससुराल पहुंचा था। इसी बात के कारण उसका ससुराल वालों से विवाद हो गया। मामले में निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। वायरल वीडियो यहां देखें 👇

🗳 आपकी राय: क्या यह कार्रवाई सही रही?
हां नहीं
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे