लखीमपुर खीरी में आयोजित तिलक समारोह की खुशियां पल भर में मौत के मातम में तब्दील हो गई। खुशी और दिखावा के चलते हर करण सिंह की जान चली गई। पुलिस ने हर्ष फायरिंग करने वाले विश्वनाथ को हिरासत में लिया है।
नागेंद्र प्रताप शुक्ला
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जनपद अंतर्गत बिजुआ में तिलक समारोह महज कुछ ही क्षण में मातम में तब्दील हो गया। गाजे बाजे और हर्षोल्लास के साथ सजी घर की रौनक गम के अंधेरे में डूब गई। इस दर्दनाक हादसे ने पूरे परिवार को दर्द की खाई में धकेल दिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार की रात फूलबेहड़ थाना क्षेत्र के जोधपुर गांव में तिलक समारोह में शामिल होने पहुंचे गांव के रहने वाले 50 वर्षीय हरकरण सिंह की हर्ष फायरिंग में गोली लगने से मौत हो गई। गोली चलते ही तिलक समारोह में हड़कंप मच गया, मौके पर मौजूद मेहमान तीतर बितर हो गए।
छाती में लगी गोली
मौके पर मौजूद लोगों की माने तो तिलक समारोह के दौरान दूल्हा बनने वाला युवक विश्वनाथ पुत्र रामविलास अत्यधिक उत्साहित हो गया, तिलक चढ़ते ही उसने लाइसेंसी बंदूक से हवाई फायरिंग शुरू कर दी। इसी दौरान गलती से बंदूक को लोड करते समय गोली चल गई, जो सामने बैठे हर करण सिंह के सीने में लग गई।
अस्पताल जाते समय रुकी सांसे
गोली लगते ही लोगों में दहशत फैल गई, इधर गोली से घायल हुए हर करण सिंह लहूलुहान होकर धराशाई हो गए। विश्वनाथ और अन्य परिजनों ने घायल अवस्था में तत्काल हर करण को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सालय पहुंचने पर डॉक्टर ने बताया कि मौत हो चुकी है।
आरोपी गिरफ्तार
घायल के मौत की पुष्टि होते ही परिजनों में कोहराम मच गया, तत्काल घटना को फूलबेहड़ पुलिस को अवगत कराया गया, मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया।
मचा कोहराम
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन रोने बिलखने लगे, मौत की खबर से गांव में मातम पसर गया। वही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। इधर जिस घर में तिलक का आयोजन हुआ था वहां अब खुशियों की जगह सन्नाटा छाया हुआ है।
जांच में जुटी पुलिस
मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया है। शुरुआती जांच में हर्ष फायरिंग की बात सामने आई है। पुलिस पूरे मामले में गहराई से जांच करने में जुटी हुई है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ