श्रावस्ती के गिलौला में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मायके वालों ने दहेज हत्या का लगाया आरोप, हत्या के बाद शव फांसी के फंदे से लटकाने की जताई आशंका।
उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटककर मौत हो गई। परिजनों ने हत्या कर आत्महत्या का रूप देने का आरोप लगाया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस जांच में जुटी हुई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक गिलौला थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव में रहने वाली 23 वर्षीय सुनीता देवी का संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटकता हुआ शव घर में पाया गया। मायके पक्ष ने विवाहिता की मौत को लेकर सवाल खड़ा किया है। उनका कहना है कि सुनीता किसी भी स्थिति में आत्महत्या नहीं कर सकती थी। उसकी हत्या करके शव को फांसी के फंदे से लगाया गया है।
2022 में हुई थी शादी
मिली जानकारी के मुताबिक बहराइच जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत कमोलिया गांव के रहने वाले सुरेश कुमार की पुत्री सुनीता देवी का विवाह वर्ष 2022 में संतोष कुमार प्रजापति के साथ हुआ था।
दहेज की मांग को लेकर हत्या का आरोप
मृतका की मां का आरोप है कि शादी के बाद से लगातार अतिरिक्त दहेज की मांग हो रही थी। जिसके पूरे ना होने पर हत्या करके शव को साड़ी का फंदा बनाकर लटका दिया गया है। परिजनों का आरोप है कि आए दिन कम दहेज लाने के कारण सुनीता की पिटाई की जाती थी। यह बात उसने मायके में बताई थी, लेकिन समय के साथ सब ठीक हो जाने का आश्वासन देकर उसे चुप करा दिया गया था।
मजिस्ट्रेट के मौजूदगी में पंचायत नामा
घटना की जानकारी मिलते ही गिलौला पुलिस, नायब तहसीलदार, पुलिस क्षेत्राधिकारी मौके पर पहुंच गए, अधिकारियों की उपस्थिति में शव का पंचायत नामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
क्या कहते हैं इंस्पेक्टर
गिलौला थाना प्रभारी जय हरी मिश्रा ने बताया कि शव का पंचायत नामा भरकर आवश्यक कार्रवाई के लिए भेज दिया गया है। मामले में गहराई से छानबीन की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ