संत कबीर नगर के बखिरा में युवक को चाकू मार कर हत्या कर दी गई थी। 24 घंटे के भीतर पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर चाकू बरामद कर लिया है।
उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर में मामूली विवाद के उपरांत युवक को चाकू मार कर हत्या कर दी गई थी। मामले को उजागर करते हुए पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बखिरा थाना पुलिस ने चाकू मार कर हत्या करने के मामले में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल रवाना कर दिया है।
क्या है आरोप
दरअसल शुक्रवार की रात के लगभग 11:30 बजे महुआ रसूलाबाद का रहने वाला 25 वर्षीय रहमत अली पुत्र जुम्मन अली रसूलाबाद स्थित नाटे की चाय के दुकान के बगल में खड़ा हुआ था, इसी दौरान पुरानी दुश्मनी को लेकर बखिरा थाना क्षेत्र के लेडुआ महुआ रसूलाबाद गांव में रहने वाले सद्दाम उर्फ मो० मंसूर अंसारी पुत्र अशरफ अंसारी से विवाद हो गया था। आरोप है कि सद्दाम ने चाकू मार कर घायल कर दिया। इसके बाद परिजनों ने युवक को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेहदावल पहुंचाया था, जहां चिकित्सकों ने बताया कि उसकी मौत हो चुकी है। शनिवार को बखिरा पुलिस में मृतक के भाई हजरत अली ने शिकायती पत्र देकर आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया।
आरोपी गिरफ्तार
मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मंसूर अंसारी उर्फ सद्दाम को दुर्गा जोत चौराहे के पास से गिरफ्तार कर उसके निशान देही से आला कत्ल चाकू बरामद कर लिया है।
कैरम खेलने के दौरान मारी चाकू
पुलिस के हिरासत में आने के बाद आरोपी ने पूछताछ में बताया कि रात में जब नाटे की दुकान के पास वह कैरम खेल रहा था, तभी मोहल्ले का रहने वाला रहमत अली मौके पर आ गया। पुरानी रंजिश में उसने गाली देना शुरू कर दिया। जिसके कारण से उसे चाकू मार कर हत्या कर दी। इसके बाद चाकू नाले में फेंक दिया था।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ