अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित एमएलके. पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज में वनस्पति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. राजीव रंजन को शनिवार को अमेरिकन यूनिवर्सिटी द्वारा ह्यूमन एक्सीलेंस गोल्डन अवार्ड, से सम्मानित किया गया ।
10 मई को मध्य प्रदेश राज्य के महाकौशल विश्वविद्यालय जबलपुर में आयोजित 6 वें इन्टरनेशनल कान्फ्रेंस आन इनवायरन्मेंट एंड सोसाइटी द्वारा हुमन एक्सीलेंस गोल्डन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें वैश्विक शांति, मानवता की सेवा तथा विश्वव्यापी रूपांतरित समाज के निर्माण में उनके समर्पण और योगदान के लिए कुलपति महाकौशल विश्वविद्यालय डॉ आर सी मिश्रा, मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सदस्य डॉ ए़ के वर्मा एवं अमेरिकन विश्वविद्यालय की कुलाधिपति प्रोतिमा मधु कृष्न द्वारा प्रदान किया गया । इस प्रतिष्ठित पुरस्कार का मुख्य उद्देश्य है सभी सीमाओं से परे जाकर अंततः ईश्वर की सेवा करना, जो कि विश्वव्यापी रूपांतरित सभ्यता और मानव समुदाय का निर्माता है। यह सम्मान उन व्यक्तियों को दिया जाता है जो “शांतिप्रिय बनो, शांति से जियो, शांति का अभ्यास करो” के सिद्धांतों के माध्यम से वैश्विक समाज, ईश्वर के वैश्विक परिवार और वैश्विक शांति की स्थापना में उत्कृष्ट योगदान देते हैं। डॉ. राजीव रंजन ने अपने शैक्षणिक जीवन में न केवल वनस्पति विज्ञान के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए है, बल्कि मानवीय मूल्यों और वैश्विक सौहार्द को भी सुदृढ़ किया है। उनके इस अंतरराष्ट्रीय सम्मान से न केवल एमएलसी महाविद्यालय बल्कि पूरा व प्रदेश गौरवान्वित हुआ है। डॉ रंजन की किस उपलब्धि पर कॉलेज प्रबंधन, शिक्षक और छात्र-छात्राओं में उत्साह और गर्व का माहौल है। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो जेपी पांडेय ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि यह सम्मान संस्थान के प्रेरणा का स्रोत बनेगा । महाविद्यालय के तमाम शिक्षक शिक्षिकाओं, समाजसेवियों तथा गणमान्य नागरिकों द्वारा शुभकामनाएं एवं बधाई दी जा रही है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ