मेरठ के लिसाड़ी में स्कूटी सवार ने राह चलती महिला को किया किस, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस का एक्शन, सीसीटीवी कैमरे के जरिए पुलिस ने युवक को खोज निकाला, फिर बलखा के चला स्कूटी सवार युवक।
उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक स्कूटी सवार मनचला राह चलती महिला को किस करके भाग गया। मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद पुलिस ने आरोपी को तलाश कर कार्यवाही कर दी।
मामला जिले के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के एक गली से जुड़ा हुआ है। पुलिस ने स्कूटी सवार मनचले सुहैल का वीडियो जारी किया है। जिसमें वह कुछ लंगड़ाते, कुछ बलखाते नजर आ रहा है, पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ महिला से अभद्रता करने के प्रकरण में मुकदमा दर्ज का कार्रवाई की गई है।
जानिए पूरा मामला
दरअसल, क्षेत्र की रहने वाली एक महिला बुर्का पहने हुए मार्केटिंग करके वापस अपने घर लौट रही थी। सुनसान गली से जब वह जा रही थी, तभी गली में मुड़ने से पहले स्कूटी सवार सुहैल अचानक आ पहुंचा, गली में बगल दीवार होने के कारण महिला उससे बचने के लिए पीछे हटी, लेकिन दीवार से चिपक कर रह गई। तभी, सुहैल ने शुतुरमुर्ग की तरह मुंह आगे करते हुए बुर्के वाली महिला को किस करके चल दिया।
मचा हल्ला
जिससे महिला ने जमकर उसे गालियों की झड़ी लगा दी। जोर-जोर से गाली की आवाज सुनकर लोगों की नजर महिला पर गई। उन्होंने पूछताछ की तब महिला ने अपने साथ हुए दुर्व्यवहार को बताया। गली में एक दुकान पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरे को चेक किया गया, जिसमें युवक का कारनामा दर्ज था। जिसके बाद युवक के करतूत का हिस्सा इंटरनेट पर वायरल हो गया।
पुलिस ने किया गिरफ्तार
वायरल वीडियो संज्ञान में आते ही लिसाड़ी गेट पुलिस एक्टिव हो गई, सोमवार को देर शाम स्कूटी सवार आरोपी युवक सुहेल को गिरफ्तार कर लिया।
सुहैल का जारी हुआ वीडियो
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद वीडियो जारी किया है, जिसमें वह अपने करतूत की माफी मांगते हुए नजर आ रहा है। पुलिस के सहारे वह विभिन्न अदाओं में कुछ लड़खड़ा कर कुछ उचककर, लंगड़ाते हुए चलता नजर आता है। देखिए दोनों वीडियो 👇
मेरठ के लिसाड़ी गेट में महिला को किस करके भागा स्कूटी सवार, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने युवक का जारी किया वीडियो, देखिए अब कैसे विभिन्न अदाओं में चल रहा है सुहैल pic.twitter.com/DyDLuuvNsq
— crime junction (@crimejunction) May 27, 2025
हां नहीं
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ