सुल्तानपुर के देहात कोतवाली में शराब के नशे में बेटे ने पिता की ईंट से कूचकर हत्या कर दी, पिता के बचाव में दौड़ी बेटी को भाई ने ईंट से मार दिया।
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, 30 साल पहले जिस बाप के कंधे पर बैठकर श्रवण ने दुनिया देखी थी, उसी 55 वर्षीय पिता हृदय लाल को ईंट से कूचकर मौत के घाट उतार दिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक देहात कोतवाली क्षेत्र के केनौरा गांव के रहने वाले हृदय लाल को उसके शराबी बेटे ने नशे की अवस्था में ईट से मार कर घायल कर दिया, पिता पर हमला होते हुए देखकर 18 वर्षीय पुत्री अमीषा ने बचाव का प्रयास किया, लेकिन वह नाकाम रही, भाई पर खून खराबे का जुनून सवार था। उसने बहन को भी ईट मार दिया।
मोहल्ले वालों ने पहुंचाया अस्पताल
हल्ला गुहार और चीख पुकार सुनकर मोहल्ले वाले दौड़ पड़े, हृदय लाल की पत्नी विमला घर से बाहर गई हुई थी। पड़ोसियों के सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस पहुंच गई। गंभीर दशा में पिता पुत्री को मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया गया, जहां चिकित्सकों ने कहा कि हृदय लाल के हृदय की गति रुक चुकी है।
बेटे ने पिता को मार डाला
पति के मौत के बाद पत्नी विमला ने अपने बेटे श्रवण के खिलाफ पुलिस में शिकायती पत्र देते हुए कहा कि, नशे की हालत में बेटा अक्सर घर वालों से विवाद किया करता था, कुछ दिन पहले उसने मां की भी पिटाई की थी, अब पिता और बहन पर ईंट से हमला किया है, जिससे उसके पिता की मौत हो गई है, वही बेटी का इलाज हो रहा है।
आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी बेटे को मौके से गिरफ्तार कर लिया है। आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है।
इकलौता बेटा बना कातिल
हृदय लाल की पांच संताने थी। लेकिन उसमें चार बेटियां थी। जिसमें 35 वर्षीय सरोजा, 32 वर्षीय मनोजा और 24 वर्षीय मनीषा की शादी की जा चुकी थी। हृदय लाल पति पत्नी 18 वर्षीय पुत्री अमीषा और इकलौते बेटे श्रवण के साथ रहते थे। इकलौते बेटे ने ही पिता की जान ले ली।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ