Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

प्रेमिका से दूरी बनी जानलेवा, सिरफिरे प्रेमी ने बेटी की ससुराल में की हत्या

उत्तर प्रदेश के बहराइच में प्रेम में पनपा जुनून बना खौफनाक हत्या की वजह। प्रेमिका को शराब पिलाकर चाकू से गोदकर मार डाला। जानिए पूरा मामला।



प्रेमिका से दूरी ने ले ली जान: बेटी की ससुराल में मिली महिला की लाश, प्रेमी ने शराब पिलाकर पेट में उतार दिया चाकू

यूपी के बहराइच से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है।यहां प्रेम में पनपा जुनून खून की होली में तब्दील हो गया। एक सिरफिरे प्रेमी ने अपनी साथी को पहले बहाने से बुलाया, फिर शराब पिलाई और अंत में बेरहमी से हत्या कर दी। मामला खैरीघाट थाना क्षेत्र के रायपुर गांव का है।


प्रेमिका के ठुकराने पर तिलमिलाया प्रेमी


उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में प्रेम प्रसंग एक बार फिर खौफनाक अंजाम तक पहुंच गया। रायपुर गांव में एक 45 वर्षीय महिला की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। महिला की बेटी ने पुलिस को बताया कि उसकी मां पिछले कुछ सालों से अपने पति को छोड़कर राजेश चौधरी नामक युवक के साथ रह रही थी। लेकिन जब राजेश ने उससे दूरी बनानी शुरू की, तो महिला अपनी बेटी की ससुराल रायपुर चली आई।


शराब पिलाकर की हत्या, फिर शव छिपाया मड़हे में


1 मई की रात आरोपी प्रेमी राजेश चुपचाप रायपुर पहुंचा और महिला को मिलने के बहाने बाहर बुलाया। पहले शराब पिलाई और फिर सुनसान जगह ले जाकर चाकुओं से गोद डाला। खून से लथपथ शव को गांव के ही एक मड़हे में छिपा दिया गया। अगली सुबह जब महिला की लाश मिली तो उसके शरीर पर गहरे घाव के निशान देख गांव वालों की रूह कांप उठी।


आरोपी गिरफ्तार, चाकू और खून से सना कपड़ा भी बरामद


पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी राजेश को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल किया गया चाकू और खून से सने कपड़े भी बरामद कर लिए गए हैं।


पुलिस की कार्रवाई और बयान


एसपी बहराइच के निर्देशन में बनी विशेष पुलिस टीम ने महज 24 घंटे में पूरे मामले का खुलासा कर दिया। पुलिस के मुताबिक, राजेश और महिला के बीच बीते 4 वर्षों से संबंध थे, लेकिन हाल ही में प्रेमी के बदलते रवैये से विवाद बढ़ने लगे थे।


 "आरोपी ने साजिश के तहत पहले महिला को शराब पिलाई और फिर नृशंस हत्या की। यह अपराध प्रेम में असफलता का हिंसक रूप है," प्रभारी निरीक्षक जयदीप दूबे



Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे