मुजफ्फरनगर में पति की प्रेमिका को पत्नी ने सरेआम पीटा, पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल। तितावी थाना क्षेत्र के अली खुर्द गांव में हुआ ये हाई-वोल्टेज ड्रामा।
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में प्रेम संबंधों का एक ऐसा हाई-वोल्टेज ड्रामा सामने आया है, जिसने इंटरनेट पर सनसनी मचा दी है। तितावी थाना क्षेत्र के अली खुर्द गांव में एक महिला ने अपने पति की कथित प्रेमिका को बीच बाजार जमकर पीट दिया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लाखों लोग देख चुके हैं।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला गुस्से से आगबबूला होकर दूसरी महिला को बालों से पकड़कर खींच रही है और थप्पड़ों की बरसात कर रही है। पीड़िता खुद को छुड़ाने की कोशिश करती रही लेकिन भीड़ के बीच वो बेबस नजर आई। आसपास खड़े लोगों में से किसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया जो अब इंटरनेट पर जंगल की आग की तरह फैल गया है।
प्रेमिका पर फूटा पत्नी का गुस्सा
मामले की तह में जाएँ तो बताया जा रहा है कि पिटाई करने वाली महिला को अपने पति और दूसरी महिला के बीच अवैध संबंधों का संदेह था। कई बार टोकने और मना करने के बावजूद जब बात नहीं मानी गई, तो पत्नी ने खुद ‘इंसाफ’ का जिम्मा उठा लिया। प्रेमिका गांव में किसी काम से आई थी, तभी रास्ते में उसकी मुलाकात पत्नी से हो गई और देखते ही देखते माहौल गरमा गया।
किसी तरह जान बचाकर भागी प्रेमिका
बताया जा रहा है कि प्रेमिका किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचा पाई। घटना के वक्त आसपास कई लोग मौजूद थे, लेकिन कोई भी झगड़ा रोकने सामने नहीं आया। कुछ लोग तमाशबीन बने रहे तो कुछ ने अपने मोबाइल कैमरे ऑन कर लिए।
पुलिस कर रही जांच, वायरल वीडियो से हड़कंप
तितावी थाना पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लिया है। फिलहाल पीड़ित पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है, लेकिन पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
देखिए वायरल वीडियो 👇
मुजफ्फरनगर में 2 महिलाओं में जमकर विवाद, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, अवैध संबंधों के चलते प्रेमिका की पत्नी ने की पिटाई का बताया जा रहा मामला, प्रेमिका ने किसी तरह भागकर पत्नी से बचाई अपनी जान, तितावी थाना क्षेत्र के अलीखुर्द गांव का मामला pic.twitter.com/lY8r5JuM9k
मुजफ्फरनगर पुलिस का कहना है, “वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। तितावी थाना प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ