Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

रात के सन्नाटे में बर्बरता: खेत में पहरा दे रहे युवक की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या

सुल्तानपुर में खेत की रखवाली कर रहे दलित किसान राम खिलाड़ी को दो नकाबपोश हमलावरों ने बेरहमी से पीटकर मौत की नींद सुला दिया। जिससे गांव में हड़कंप मचा हुआ है।



उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में खेत की रखवाली कर रहे अधेड़ किसान को अज्ञात बदमाशों ने हमला करके मौत के घाट उतार दिया। जिससे इलाके में सनसनी फैल गई, सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।


प्राप्त जानकारी के मुताबिक दोस्तपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सुरहुरपुर गांव के रहने वाले 55 वर्षीय दलित किसान राम खिलाड़ी बीती रात खेत की रखवाली करने के दौरान साजिश के शिकार हो गए, हमलावरों ने लाठी डंडे से पीट कर मार डाला।


बताया जाता है कि राम खिलाड़ी प्रतिदिन अपने खेत की रखवाली करने जाता था जिसके क्रम में शनिवार की रात भी वह खेत की रखवाली करने के लिए पहुंचा था, इसी दौरान मौत ने दबे पांव आकर उसे घेर लिया। रात के लगभग 9:00 दो बाइक सवार युवक खेत में पहुंचे, बाइक खड़ी करने के बाद राम खिलाड़ी के चेहरे को गमछे से ढक दिया। इसके बाद हमलावरों ने लगातार लाठी डंडों से बौछार कर दी। जिससे राम खिलाड़ी लहूलुहान होकर खून से लतफथ खेत में गिर गया।


लाठियों की बौछार होते ही राम खिलाड़ी की चीख निकल पड़ी, जिसे सुनकर मोतीलाल ने उसे बचाने की कोशिश की, जिससे हमलावरों ने मोतीलाल पर भी लाठियां की बरसात कर दी। घायल होते हुए मोतीलाल ने शोर मचाया, जिससे गांव वाले दौड़ पड़े।


राम खिलाड़ी को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी, डॉक्टर ने बताया कि उसकी मौत हो चुकी है। डॉक्टर की बात सुनते ही परिवार सदमे में आ गया। 


राम खिलाड़ी के पांच संतानों में तीन बेटे और दो बेटियां हैं, 25 वर्षीय बड़े बेटे सचिन की आंखें गुस्से के साथ आंसुओं में डबडबाई है वही 11 वर्षीय अर्पित अभी यह नहीं समझ सका है कि उसके सिर से पिता का साया सदा सदा के लिए उठ गया है।


परिवार वालों का कहना है कि पुरानी रंजिश के कारण घटना को अंजाम दिया गया है, मृतक के बेटे मोहनलाल का आरोप है कि उसके पिता का जमीन के पेड़ को लेकर विवाद था, जिसको लेकर धमकियां भी मिली हैं। इसी विवाद को लेकर बेटे ने हत्या की आशंका जताई है। 


घटना की जानकारी मिलते ही भारी पुलिस बल के साथ कादीपुर क्षेत्राधिकारी विनय गौतम मौके पर पहुंच गए, घटनास्थल का मुआयना किया। 


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे