सोनभद्र जिले के ओबरा थाना क्षेत्र में शराब पीते वक्त हुए झगड़े के बाद युवक ने अपने दोस्त की हत्या कर दी। वारदात के बाद शव को जंगल में गुप्त रूप से दफना दिया। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
सोनभद्र। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में एक दिल दहलाने वाली घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। ओबरा कोतवाली क्षेत्र के पनारी गांव में शराब पीते समय हुए झगड़े में एक युवक ने अपने ही दोस्त की लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना के बाद शव को जंगल में दफना दिया गया।
मृतक की पहचान ओबरा निवासी 50 वर्षीय अनिल शुक्ला के रूप में हुई है, जो अक्सर अपने दोस्तों के साथ गांव से बाहर शराब पीने जाया करता था। घटना के दिन वह अपने साथी संजय जायसवाल के साथ गांव से बाहर गया था। शराब के दौरान दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जो हिंसक झगड़े में बदल गया।
बताया जा रहा है कि झगड़े में अनिल ने संजय पर कुल्हाड़ी से वार किया, जिसके जवाब में संजय ने लाठी से हमला कर दिया। गंभीर चोट लगने से अनिल की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद आरोपी ने शव को पास के जंगल में गड्ढा खोदकर दफना दिया।
घटना का खुलासा तब हुआ जब दो दिन बाद ग्रामीणों को अनिल की गैरमौजूदगी पर संदेह हुआ और उन्होंने इसकी जानकारी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि लक्ष्मण यादव को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस के अनुसार, मजिस्ट्रेट की निगरानी में शव को जंगल से निकाला जाएगा और आरोपी की तलाश तेज कर दी गई है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ