अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पायनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कालेज में बुधवार को अभिभावक-शिक्षक बैठक आयोजित किया गया । बैठक में अभिभावक विद्यार्थियों की प्रगति से अवगत हुए ।
28 मई, 2025 को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पाॅयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड काॅलेज में अभिभावक-शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एमपी तिवारी के नेतृत्व में उप प्रधानाचार्या प्रधानाचार्य शिखा पाण्डेय, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव की उपस्थिति में कक्षा-9 से 12 तक के कक्षा अध्यापकों द्वारा विद्यार्थियों की कापियां अभिभावकों को दिखायी गयी, जिसमें उन्हें अपने-अपनें बच्चों की शैक्षणिक स्थिति का स्पष्ट आकलन हो सके। शिक्षकों ने प्रत्येक विद्यार्थियों की प्रगति, कमजोरियों, व्यवहार और कक्षा में प्रदर्शन के बारे में विस्तृत जानकारी दी। बैठक में अभिभावकों नें बढ-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने बच्चों की पढ़ाई के बारे में शिक्षकों से विस्तारपूर्वक बातचीत की। कई अभिभावक ने शिक्षकों से सुझाव भी लिए कि वे अपने बच्चों की में कैसे सुधार ला सकते है। इससे न केवल बच्चों की पढ़ाई में सहयोग मिलेगा, बल्कि विद्यालय और घर के बीच समन्वय भी और अधिक मजबूत होगा। साथ में यह भी कहा कि इस प्रकार की बैठकों से न केवल बच्चों की शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार आता है, बल्कि शिक्षक और अभिभावक मिलकर बच्चों के सर्वांगीण विकास की दिशा में कार्य कर सकते है। प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि आज के प्रतिस्पर्धात्मक युग में विद्यार्थियों की शिक्षा को प्रभावशाली बनाने के लिए विद्यालय, शिक्षक, विद्यार्थी और अभिभावक इन चारों के बीच समन्वय अत्यंत आवश्यक है। इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु विद्यालयों में समय-समय पर अभिभावक-शिक्षक बैठक का आयोजन किया जाता है। इस बैठक का उद्देश्य बच्चों की शैक्षणिक प्रगति, अनुशासन एवं उनकी कमजोरियों व सुधार क्षेत्रों पर चर्चा करना था। बैठक में उपस्थित सभी अभिभावकों ने शिक्षकों से बच्चों की पढ़ाई को लेकर विस्तार से बातचीत की और शिक्षकों द्वारा दिये गये सुझावों को सराहा। विद्यालय द्वारा इस प्रकार की पारदर्शिता और संवाद को बढ़ावा देने की पहल की सभी अभिभावकों ने सराहना की और नियमित रूप से इस प्रकार की बैठकें आयोजित करने की मांग की। शिक्षकों ने प्रत्येक छात्र की स्थिति की जानकारी देते हुए अभिभावकों को सहयोगात्मक सुझाव भी प्रदान किये जिससे बच्चों की शिक्षा और बेहतर हो सके। अंत में प्रबन्ध निदेशक नें बताया कि अभिभावक-शिक्षक बैठक से विद्यालय के छात्र-छात्राओं-शिक्षक-अभिभावक के बीच सहयोग और संवाद को और अधिक सशक्त बनाने में मदद करता है। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्या प्रधानाचार्य शिखा पाण्डेय, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव सहित कक्षा- 9 से 12 तक के अध्यापक अध्यापिकाएं उपस्थित रही।
🗳 आपकी राय: क्या यह कार्रवाई सही रही?
हां नहीं
हां नहीं
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ