Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

जीजा ने साली का पकड़ा हाथ तो साढ़ू ने साढ़ू की कर दी हत्या

मिर्जापुर के जिगना में साली का हाथ पकड़ने से नाराज साढ़ू ने साढ़ू को मार डाला, हाथ पकड़ने से नाराज होकर पत्नी से बनाई दूरी, 4 वर्ष बाद ससुराल में लिया बदला।

AI GENERATED PHOTO Mirzapur murder


उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में हैरान करने वाला मामला देखने को मिला है, यहां जीजा ने साली का हाथ पकड़ लिया था, जिससे नाराज होकर पति ने पत्नी से दूरी बना ली। बीती रात साढ़ू का साढ़ू से एक कार्यक्रम में आमना सामना हो गया, जहां साढ़ू ने साढ़ू की हत्या कर दी। 


प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार की रात जिगना थाना क्षेत्रांतर्गत गोनौरा गांव में शादी समारोह में साढ़ू ने साढ़ू की हत्या कर दी। जिससे शादी के माहौल में मातम पसर गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया, मृतक के भाई के शिकायती पत्र पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी साढ़ू को हिरासत में ले लिया है।


जानिए पूरा मामला 

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शादी समारोह में शामिल होने के लिए मिर्जापुर जिले के देहात कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत कुशहां गजानन्द गांव के रहने वाले जितेंद्र विश्वकर्मा पुत्र बब्बे और प्रयागराज जनपद के मांडा थाना क्षेत्र अंतर्गत हाटा गांव के रहने वाले कृष्णकांत विश्वकर्मा पुत्र हींचलाल सगे साढ़ू पहुंचे थे। पूर्व में हुए विवाद को लेकर छोटे साढ़ू कृष्णकांत के द्वारा बड़े साढ़ू जितेंद्र से मारपीट करते हुए धारदार हथियार से घायल कर दिया। विवाद होते ही अन्य रिश्तेदार दौड़ पड़े लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। 44 वर्षीय जितेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य गौपुरा पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।


4 साल पुराना दर्द 

आरोपी साढ़ू की पत्नी ने बताया कि 4 साल पहले एक शादी समारोह में लोग नाच गा रहे थे, इस दौरान पति कृष्णकांत लेटे हुए थे, जबकि जीजा डांस कार्यक्रम में लगे हुए थे, तभी उन्होंने हमारा हाथ पकड़ कर खींचते हुए कहा था कि चलो नाचो, साढ़ू को पत्नी का हाथ पकड़ कर डांस करने के लिए खींचते हुए देखकर पति आग बबूला हो गया था, तब भी पति ने विवाद किया था, आरोपी की पत्नी ने बताया कि जीजा को पति ने तभी धमकी देते हुए कहा था कि तुम्हें छोड़ेंगे नहीं। 


पत्नी पर शक, बनाई दूरी 

पत्नी का आरोप है कि इसके बाद से उसके पति ने उस पर शक करते हुए आरोप लगाकर मारपीट की। कहा कि अपने जीजा से चोरी छुपे बात करती हो, इसके बाद उसका पति उसे मायके छोड़ गया। बीते 4 वर्षों से वह अपने मायके में रह रही है। 


पति को मिले सजा: बोली पत्नी 

पत्नी ने पति के कारनामों को लेकर कहा कि उसे सजा मिलनी चाहिए। जो काम उसने किया है उसके बाद वह सजा का हकदार है। ऐसी स्थिति में उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। पत्नी ने बताया कि शादी समारोह में शामिल होने के लिए पति को बुलाया गया था, लेकिन पति ऐसा कुछ कर देगा ऐसी किसी को उम्मीद नहीं थी।


बोले एएसपी

मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतक के भाई के शिकायती पत्र के आधार पर मुकदमा दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। बॉडी कब्जे में लेकर पीएम हाउस रवाना किया गया है।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे