Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

मनकापुर नवाबगंज रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत

गोंडा के मनकापुर अयोध्या रेल खंड पर ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, आधी रात में मचा कोहराम, 



पंश्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या 

उत्तर प्रदेश के गोंडा में मनकापुर अयोध्या रेल खंड पर ट्रेन के चपेट में आने से 40 वर्षीय युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया।


प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीती रात लगभग 12:00 बजे नवाबगंज थाना क्षेत्र के पार्वती गांव के सामने मनकापुर के तरफ से अयोध्या की तरफ जा रही ट्रेन के चपेट में आने से 40 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई। जिससे गांव में हड़कंप मच गया। 


गांव से निकला था युवक

मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के पार्वती गांव के रहने वाले शिवशरण पुत्र अभिमन्यु प्रजापति के रूप में हुई है। बताया जाता है कि शिवशरण मानसिक रूप से विक्षिप्त था, वह कब घर से निकलकर किधर चल देता किसी को पता नहीं रहता था, हालांकि घरवाले उसके घर से बाहर निकलने पर नजर रखते थे। 


परिजनों के खोजने से पहले हुआ हादसा 

बताया जाता है कि शिवशरण घर से निकाला था, इसके थोड़ी देर बाद घर वाले भी उसको खोजते हुए निकल पड़े थे, खोजने के दौरान ट्रेन आ रही थी, तभी रेलवे लाइन की तरफ कुछ आवाज हुई, जिससे परिजन भाग का रेलवे ट्रैक के तरफ पहुंचे। देखा कि शिवशरण ट्रेन के चपेट में आने से टुकड़े-टुकड़े में बिखर गया था। 


परिजनों की निकल पड़ी चीख

शिव शरण का शव देखकर परिवार में कोहराम मच गया, रेलवे लाइन के पास ही परिजन दहाड़े मारकर रोने लगे। हादसे की बात गांव में रात में ही फैल गई। मौके पर तमाम लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई, घटना के बाबत स्थानीय पुलिस को अवगत कराया गया। 


बोले इंस्पेक्टर 

नवाबगंज थाना अध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि मध्य रात्रि में सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया गया। पंचायत नामा के उपरांत शव चीरघर भेज दिया गया है। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे