अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में भारत नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल मुख्यालय पर शनिवार को मातृ दिवस के उपलक्ष्य में सदीक्षा सदस्यों की स्वास्थ्य जांच सह सर्वाइकल केंसर एवं ब्रेस्ट कैंसर जांच सम्बन्धी कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
10 मई को सशस्त्र सीमा बल उच्चतर मुख्यालय द्वारा दिए गए निर्देशानुसार 09 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बलरामपुर परिसर स्थित वाहिनी चिकित्सालय में डॉ आर के थोड़े, कमाडेंट (चिकित्सा) के द्वारा मातृ दिवस के उपलक्ष्य में संदीक्षा सदस्यों व परिवारों की एक कार्यक्रम के माध्यम से स्वास्थ्य परीक्षण सह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम में 09 वीं एवं 50 वीं वाहिनी के सभी संदीक्षा सदस्यों ने संयुक्त रूप से भाग लिया। सर्व प्रथम उपस्थित सभी संदीक्षा सदस्यों को कमांडेंट (चिकित्सा) महोदया के द्वारा कार्यक्रम में स्वागत करते हुए उपस्थित सदस्यों को इन कार्यक्रम के महता से अवगत कराया गया। साथ ही, संदीक्षा सदस्यों की स्वास्थ्य परीक्षण के साथ साथ वर्तमान परिदृश में महिलाओं में होने वाले गर्भाशय कैंसर, सर्वाइकल कैंसर एवं ब्रेस्ट कैंसर के कारण व समाधान के बारे में अवगत कराया गया। इसके अलावा सभी सदस्यों को अन्य स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं से अवगत कराने हेतु कमांडेंट (चिकित्सा) द्वारा स्वास्थ्य समस्याओं का निदान बताया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी सदस्यों को गर्मी के दिनों में होनेवाले रोगों के कारण व समाधान से भी अवगत कराया गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ