अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित एमएलके पीजी कॉलेज के बीएड विभाग में सोमवार को कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
19 मई को महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. जेपी पाण्डेय के मार्गदर्शन में बीएड. विभाग में "करियर अपॉर्चुनिटीज फॉर बी. एड. स्टूडेंट्स" विषय पर एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम करियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल के तत्वावधान में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन डॉ. राम रहीस द्वारा किया गया, जिनकी कार्यक्रम के आयोजन में केंद्रीय भूमिका रही। सेल के संयोजक डॉ. बसंत कुमार गुप्ता ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया । मुख्य वक्ताओं में डॉ. राम रहीस, डॉ. बसंत कुमार गुप्ता, प्रो. राघवेन्द्र सिंह एवं प्रो. श्रीप्रकाश मिश्र ने बी.एड. विद्यार्थियों के लिए शिक्षा क्षेत्र सहित विविध संभावित करियर विकल्पों पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। वक्ताओं ने प्रतियोगी परीक्षाओं, उच्च शिक्षा, निजी विद्यालयों, विशेष शिक्षा, तथा डिजिटल शिक्षा के क्षेत्र में उपलब्ध अवसरों की जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर महाविद्यालय के अन्य शिक्षक डॉ. दिनेश कुमार मौर्य, डॉ. लवकुश पाण्डेय एवं डॉ. देवेन्द्र कुमार चौहान की उपस्थिति रही । कार्यक्रम में लगभग 60 विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने सहभागिता की। यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए अत्यंत लाभकारी एवं मार्गदर्शक सिद्ध हुआ, जिससे उन्हें अपने करियर निर्माण हेतु प्रेरणा एवं स्पष्ट दिशा प्राप्त हुई ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ