अखिलेश्वर तिवारी/वेद मिश्रा
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के मेधावी छात्र-छात्राओं ने सीबीएसई बोर्ड हाई स्कूल के परीक्षा परिणाम में अपना दबदबा कायम रखा है । विद्यालय की होनहार छात्रा अपूर्वा पांडे ने 97 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय की टॉप 10 सूची में प्रथम स्थान हासिल किया है ।
जानकारी के अनुसार 13 मई को सीबीएसई बोर्ड हाई स्कूल का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया । परीक्षा परिणाम के आधार पर सेंट जेवियर्स स्कूल के बच्चों का दबदबा एक बार फिर कायम रहा । परीक्षा परिणाम के अनुसार अपूर्वा पांडे 97% अंकके साथ प्रथम स्थान, 96.6 प्रतिशत अंक के साथ पूर्वी शुक्ला द्वितीय स्थान, 95.8 प्रतिशत अंक के साथ दिव्यांशी कसौंधन व अन्य साहू संयुक्त रूप से तृतीय स्थान, 95.5 प्रतिशत अंक के साथ मोहम्मद माज व सृष्टि मिश्रा संयुक्त रूप से चतुर्थ स्थान, 94.6 प्रतिशत अंक के साथ प्रतिभांशु शुक्ला पांचवा स्थान, 94.2 प्रतिशत अंक के साथ अपना खान छठवां स्थान, 94 प्रतिशत अंक के साथ आराध्या गुप्ता, रितिशा उपाध्याय व विशाल मिश्रा संयुक्त रूप से सातवें स्थान पर रहे । 93.8 प्रतिशत अंक के साथ तान्या तिवारी, सृष्टि व मारूफ आलम संयुक्त रूप से आठवें स्थान, 93.4 प्रतिशत अंक के साथ अनन्या शुक्ला व इरफान अनवर संयुक्त रूप से नवें स्थान पर रहे तथा 93 पॉइंट दो प्रतिशत अंक प्राप्त कर महेंद्र त्रिपाठी व आयुष मिश्राने दसवां स्थान हासिल किया है । विद्यालयके 35 छात्र-छात्राओं ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किया है ।
मेधावी छात्र-छात्राओं की एक उपलब्धि पर प्रबंध निदेशक सुयश कुमार आनंद सुजाता आनंद तथा प्रधानाचार्य असीम रूमी सहित अध्यापक अध्यापिकाओं ने उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं व बधाई दी है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ