अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय पर शनिवार को कोतवाली नगर के सामने एक दर्दनाक सड़क हादसे में मां बेटी की मौत हो गई, जबकि चार वर्षीय मासूम तथा उसका नाना गंभीर रूप से घायल हो गए ।
3 मई को नगर कोतवाली के सामने एक दर्दनाक सड़क हादसे में मां बेटी की मौके पर ही मौत हो गई । जबकि 4 वर्षीय बेटा और नाना गंभीर रूप से घायल हो गए। नाना बाइक से मीरा देवी को उनके ससुराल सुगा नगर छोड़ने जा रहा था । तभी पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां मीरा देवी और उनकी ढाई साल की बेटी अदिति को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ