कृष्ण मोहन
गोंडा:मनकापुर में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुए मारपीट में दर्जन भर से अधिक लोग घायल हो गए, जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोगों को गंभीर चोट आई, जिन्हें प्राथमिक उपचार देकर जिला मुख्यालय रेफर कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार के सुबह मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के मछली बाजार पुलिस चौकी अंतर्गत कुडवा जंगली गांव में विवादित जमीन पर छप्पर रखने को लेकर दो पड़ोसी लाठी डंडे लेकर आमने-सामने हो गए, दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें दोनों पक्षों के महिला पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए।
न्यायालय में विचाराधीन मामला
मामले में रतीभान ने अपने विपक्षी पर आरोप लगाते हुए कहा कि जमीन में विवाद उत्पन्न होने पर न्यायालय की शरण ली थी, मामले को गंभीरता से लेते हुए न्यायालय ने स्थगन आदेश जारी किया था, इसके बावजूद विपक्षी विवादित भूमि पर छप्पर रखकर कब्जा करना चाहते हैं। छप्पर रखने से रोकने पर मारपीट करने लगे। गाली गलौज देते हुए लाठी डंडे से मार कर परिवार को घायल कर दिया
विपक्षी का आरोप
दूसरे पक्ष भूलन का आरोप है कि वह अपनी निजी जमीन में छप्पर रख रहा था, जिसको लेकर विपक्षी रोक टोक करने लगे, इसके बावजूद जब छप्पर रखने का प्रयास जारी रहा तब वह लोग मारपीट पर उतर आए, गाली गलौज देते हुए लाठी डंडे से पिटाई कर दी।
एक पक्ष के घायलों के नाम उम्र
विवाद के दौरान एक पक्ष के 65 वर्षीय भूलन, 32 वर्षीय रामकिशोर, 33 वर्षीय शम्भूनाथ, शिवनाथ 34 वर्ष, मनोज शाहू 19 वर्ष, सोनपती 65 वर्ष
दूसरे पक्ष के घायल
द्वितीय पक्ष से रतीभान मिश्र 75 वर्ष,भुवनेश्वर मिश्र 26 वर्ष,आलोक मिश्र 21 वर्ष, विपुल मिश्रा 16 वर्ष, प्रद्युम्न मिश्र 35 वर्ष, वासुदेव 16 वर्ष, शिव दयाल 40 वर्ष, सुनीता 26 वर्ष, अंशिका 13 वर्ष, रीता 22 वर्ष
बोले इंस्पेक्टर
मामले में मनकापुर प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पाठक ने बताया कि विवाद की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर पहुंचाया गया। जिन्हें गंभीर चोट आई हुई थी उन्हें चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला मुख्यालय रेफर कर दिया है। आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ