अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के इंडो नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल मुख्यालय पर मंगलवार को संदीप शाह सदस्यों के बीच मातृ दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
13 मई को सशस्त्र सीमा बाल नवीं वाहिनी मुख्यालय पर कृषिका (कुमुद रंजन द्वितीय कमान अधिकारी) की धर्मपत्नी की उपस्थिति में मातृ दिवस कार्यक्रम का आयोजन सफलता पूर्वक किया गया।
सर्वप्रथम कार्यक्रम में उपस्थित सभी संदीक्षा परिवार के सदस्यों को स्वागत उपरांत मातृ दिवस के आयोजन व इसके महत्व पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया बलरामपुर से आए महिला कर्मचारी मीनाक्षी द्वारा धन एवं निवेश से संबंधित विषय पर सदस्यों का ज्ञानवर्धन किया गया । इसके उपरांत उपस्थित सदस्यों के बीच पेंटिंग, संगीत व कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । कार्यक्रम आयोजक कृषिका एवं नैंसी सिंगला उप कमांडेंट द्वारा 10वीं वर्ग के छात्रों को करियर के बारे में मार्ग दर्शन कराया गया । दसवीं कक्षा उत्तीर्ण कर चुके छात्र-छात्राओं एवं उनके माताओं के लिए एक विशेष करियर काउंसलिंग व मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को उनकी रुचि, क्षमता और करियर विकल्पों के बारे में जागरूक करना तथा उन्हें सही दिशा में मार्गदर्शन प्रदान करना था । छात्र-छात्राओं को 11वीं व 12वीं की स्टीम चुनने से लेकर आईटीआई, पॉलिटेक्निक डिप्लोमा स्किल डेवलपमेंट कोर्सेज और अन्य व्यवसायिक पाठ्यक्रमों की जानकारी दी गई । अंत में उपस्थित सदस्यों के मध्य कराए गए संगीत, कविता, चित्रकला व पेटिंग प्रतियोगिता में अव्व्ल आए सदस्यों को पुरस्कृत किया गया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ