अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में जेष्ट माह के द्वितीय बड़े मंगल पर स्थानीय रानी तालाब हनुमान मंदिर पर अयोजित भंडारे का शुभारंभ पूर्व सांसद दद्दन मिश्र ने महाबली हनुमान जी की आरती करके किया। भंडारे में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
भंडारे में शामिल लोगो को सम्बोधित करते हुए पूर्व सांसद दद्दन मिश्र ने कहा की हनुमान जी महाराज कलयुग के प्रत्यक्ष देवता है। वह अपने भक्तों के संकट को हरने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि जेष्ठ माह के बड़े मंगल पर हनुमान जी की पूजा अर्चना करने से जीवन में सुख समृद्धि आती है। संकट का नाश होता है। उन्होंने हनुमान जी की आरती उतार कर भंडारे का शुभारंभ किया।
साथ ही श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया। आयोजक ने पूर्व सांसद का स्वागत किया। इस अवसर पर गोपी , राजा अग्रवाल, अतुल तिवारी, सौरभ रत्न पांडे, अंकित कुमार ,विशाल यादव, संप्रीत सिंह व अमन बंसल सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ