अमेठी के संग्रामपुर पुलिस ने युवक के हत्या का किया खुलासा, 24 घंटे के भीतर हत्या आरोपी युवती गिरफ्तार, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस।
उत्तर प्रदेश के अमेठी में साली ने जीजा के साथ मिलकर पड़ोसी की दर्दनाक हत्या कर दी थी। कुल्हाड़ी से सिर फाड़ने के बाद दोनों ने युवक का मुंह दबा लिया था, जिससे उसकी चीख भी नहीं निकल पाई। मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने साली को गिरफ्तार कर लिया है। जीजा की तलाश जारी है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिले के संग्रामपुर पुलिस ने युवक के हत्या का खुलासा करते हुए मृतक के पड़ोसन को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दे कि बुधवार को डायल 112 पुलिस को पूरे रामा चौहान के पुन्नपुर गांव में युवक का शव मिला था। घटनास्थल का फील्ड यूनिट व संग्रामपुर पुलिस ने जायजा लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया था। मृतक के गले पर गहरे घाव के निशान पाए गए थे। मृतक की पहचान गांव के रहने वाले 22 वर्षीय सागर कोरी पुत्र सिद्धार्थ के रूप में हुई थी।
अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज
मामले में मृतक सागर कोरी के चाचा विनोद कुमार पुत्र लहुरी ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या करने का शिकायती पत्र देते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद पुलिस मामले के जांच पड़ताल में जुटी हुई थी। पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण करके जल्द से जल्द संलिप्त आरोपियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया था।
युवती गिरफ्तार
पुलिस को जांच पड़ताल में कई अहम साक्ष्य मिले, जिसने पूरे रामा चौहान मजरे पुन्नपुर गांव की रहने वाली कुमकुम पुत्री बाँकेलाल कोरी के तरफ इशारा किया। इसके अतिरिक्त पुलिस को युवक के हत्या का कोई भी साक्ष्य नजर नहीं आया, तब पुलिस ने आरोपी युवती कुमकुम को हिरासत में लेकर पूछताछ किया, जिससे युवक के हत्या का पूरा सच सामने आ गया।
शारीरिक संबंध बनाना चाहता था सागर
पुलिस के पूछताछ में युवती ने बताया कि सागर ने उसको जीजा के साथ देख लिया था। तभी उसने मोबाइल के कैमरे में दोनों को कैद कर लिया था। इसके बाद वह ब्लैकमेल करते हुए संबंध स्थापित करने का दबाव बना रहा था। लेकिन वह ऐसा नहीं चाहती थी।
धोखे से हत्या
युवती सागर के दबाव से बहुत परेशान थी, उसने उसे घर आने को बोल दिया, लेकिन उससे पहले ही साजिश के तहत उसको रास्ते से हटाने का प्लान बना लिया था। जिसके लिए संग्रामपुर थाना क्षेत्र के टिकरिया पतापुर गांव का रहने वाला युवती का जीजा बेद प्रकाश कोरी पुत्र मेवालाल कोरी साली के बुलाने पर पहले से ही कमरे में मौजूद रहकर पर्दे के पीछे खड़ा हुआ था। सागर जैसे ही छत के रास्ते जाकर कमरे में दाखिल हुआ, तुरंत पर्दे के पीछे से वेद प्रकाश ने सागर के सिर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।
नहीं निकलने दी चीख
दोनों ने चुपके से योजना को अंजाम देने के लिए पहले ही प्लान बना लिया था, कुल्हाड़ी का वार होते ही सागर घायल हो गया, तभी दोनों ने मिलकर उसका मुंह दबा लिया। जिससे सागर की दर्द भरी आवाज उसके हल्क से बाहर नहीं निकल सकी। इसके बाद वेद प्रकाश ने सागर के गले पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार किया। जब तक उसकी मौत नहीं हो गई।
साक्ष्य मिटाने की कोशिश
मृतक के सिर को प्लास्टिक के पन्नी में रखकर, गर्दन को प्लास्टिक के पन्नी से बांध दिया। जिससे खून कम निकले, हाथ और पैर को रस्सी में बांधकर पशुशाला में शव छुपा दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद वेद प्रकाश कुल्हाड़ी छिपाने के लिए निकला तब से वापस नहीं लौटा। घर में युवती ने रात में ही गोबर से लिपाई कर दी। जिससे खून के सारे दाग गायब हो जाए।
बोले इंस्पेक्टर
संग्रामपुर प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह ने बताया कि आरोपी युवती को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना कर दिया गया है। फरार चल रहे आरोपी वेद प्रकाश को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ