गोंडा के नवाबगंज में जिलाधिकारी के आयोजित चौपाल में दो पक्षों में जमकर हाथापाई, जमकर चले लात घूंसे, डीएम ने दिया कार्रवाई का निर्देश।
पंश्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
उत्तर प्रदेश के गोंडा में जिलाधिकारी नेहा शर्मा के द्वारा आयोजित चौपाल 3.0 में हुकुमरानो और फरियादियों की महफिल सजी थी, तभी दो पक्ष आमने-सामने हो गए।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को ग्रामीणों की समस्याओं का निदान करने के लिए जिलाधिकारी के मौजूदगी में तरबगंज तहसील क्षेत्र के नवाबगंज थाना क्षेत्र में चौपाल के लिए मंच सजाया गया था। आयोजित चौपाल में डीएम के पहुंचने से पहले दो पक्ष आपस में भिड़ गए। जमकर लात घूसे चले, जिसका वीडियो इंटरनेट पर तीव्र गति से तैर रहा है।
अलग-अलग स्थान पर चौपाल का आयोजन
जिलाधिकारी के निर्देश पर नवाबगंज विकासखंड के रामापुर न्याय पंचायत के कंपोजिट विद्यालय परिसर में पहले चौपाल का आयोजन किया गया था। जिसमें विभिन्न समस्याओं में सबसे ज्यादा जमीन से संबंधित विवाद के मामले देखने को मिले, जिसकी सुनवाई करते हुए जिलाधिकारी ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए निस्तारित करने का निर्देश दिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने फरियादियों और संबंधित अधिकारियों से कहा कि छोटी-छोटी समस्याओं का अधिकारियों के द्वारा पहुंचकर मौके पर निस्तारण कर देने से फरियादियों को कोर्ट कचहरी के झंझट से फुर्सत मिल जाता है। उन्होंने कहा कि फरियादी अपनी समस्याओं से अवगत करा कर जमीनी स्तर पर ही अपनी समस्या का निदान करवा ले, जिससे उन्हें ज्यादा भाग दौड़ न करनी पड़े।
वीडियोदूसरी चौपाल नवाबगंज क्षेत्र के तुलसीपुर माझा के कंपोजिट विद्यालय तुलसीपुर में आयोजित की गई, जिसमें 38 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। यहां भी ज्यादा से ज्यादा मामले रस्ते से जुड़े हुए मिले। जिसमें मार्ग का मरम्मत कार्य, गांव की 7 सड़कों पर मिट्टी पटाई सहित कई समस्याएं देखने को मिली। आईजीआरएस पर वन विभाग की फर्जी रिपोर्टिंग को लेकर मिली शिकायत पर जिलाधिकारी ने कड़ा रुख अख्तियार किया, उन्होंने तत्काल मामले में कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया।
चौपाल से पहले चले लात घूंसे
तुलसीपुर माझा के कंपोजिट विद्यालय में आयोजित चौपाल में जिलाधिकारी के पहुंचने से पहले दो पक्ष आमने-सामने हो गए। अचानक से दोनों पक्ष में लात मुक्के घूंसे चलने लगे। जिससे आए हुए फरियादियों में अफरा तफरी मच गई। प्रधान प्रतिनिधि लाल जी सिंह के समर्थकों और अनिल सिंह के बीच हुई मारपीट व हाथापाई से आयोजित चौपाल में भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। जिससे कई लोगों को मामूली चोटें आई।
बोले इंस्पेक्टर
मामले में नवाबगंज थाना अध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि दोनों पक्ष के पांच लोगों को हिरासत में लेकर कार्रवाई की गई है। दोनों पक्षों पर अभी और कार्यवाही में गुंडा एक्ट लगाया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ