कौशांबी के कोखराज में तेज रफ्तार अल्टो कार टायर फटते ही डिवाइडर से टकराकर डंपर से टकराई, तीन की मौके पर मौत, दो ने इलाज के दौरान तोड़ा दम।
सतेंद्र खरे
उत्तर प्रदेश के कौशांबी में नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसे में तेज रफ्तार अल्टो कार का टायर फट जाने से अनियंत्रित होकर डिवाइडर को पार करके दूसरे लेने में पहुंच गई। जिससे भीषण हादसा हो गया। कार में सवार पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरुवार के शाम कोखराज थाना क्षेत्र के ककोढ़ा नेशनल हाईवे पर एक तेज रफ्तार ऑल्टो कार का अचानक टायर फट गया। जिससे कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ कर दूसरी लेन पर जा पहुंची। इसी दौरान सामने से आ रहे डंपर ने कार को टक्कर मार दिया। जिससे कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जबरदस्त हादसा
बताया जाता है कि दुर्घटना इतनी तेज हुई की दूर तक एक्सीडेंट की आवाज सुनाई पड़ी। हादसे में कार चकनाचूर हो गई, कार के परखच्चे उड़ के टुकड़ों टुकड़ों में बिखर गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, वही मौके पर मृत हुए तीनों कार सवार के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पंचायत नामा की कार्रवाई शुरू कर दी। अस्पताल में भर्ती होने के बाद गंभीर रूप से घायल हुए दोनों कार सवारों की भी मौत हो गई।
![]() |
लगा जाम |
नेशनल हाईवे हुआ जाम
दुर्घटना के बाद नेशनल हाईवे पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई, हालांकि दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर पुलिस ने जैसे ही हटाया रास्ता बहाल हो गया। लेकिन आवागमन सुचारू करने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
मृतकों की पहचान
मृतकों की पहचान फतेहपुर जनपद के रहने वाले लोगों के रूप में बताई जा रही है। जिसमें थरियांव थाना क्षेत्र अंतर्गत माडा के सुदामापुर गांव के रहने वाले 30 वर्षीय आदित्य यादव पुत्र रामकरण यादव, थाना क्षेत्र के ही सेमरा गांव के रहने वाले 60 वर्षीय बुजुर्ग राजबहादुर पुत्र वंश गोपाल, खागा थाना क्षेत्र अंतर्गत अभिराजपूरवा गांव की रहने वाली 35 वर्षीय महिला रचना लोधी पत्नी ननके लोधी, 38 वर्षीय ननके लोधी, अशोधर थाना क्षेत्र अंतर्गत हन्नहवा गांव के रहने वाले 26 वर्षीय रामशंकर बताए जाते हैं।
बोले सीओ
मामले में सिराथू पुलिस क्षेत्राधिकारी सत्येन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि मृतकों की पहचान कर ली गई है। उनके परिजनों को सूचित किया जा चुका है। दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।