Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गोंडा में पति में अपने हाथों से धोया पत्नी की मांग का सिंदूर, मंदिर में पति ने प्रेमी से कराई पत्नी की शादी

जौनपुर के बाद गोंडा के खोड़ारे में पत्नी के आशनाई से परेशान पति ने पत्नी के मांग का सिंदूर धोया, मंदिर में प्रेमी के हाथों सिंदूर भरवा कर कराई शादी, पति ने लगाया गंभीर आरोप, पत्नी ने कहा हुई है जबरदस्ती।



उत्तर प्रदेश के जौनपुर के बाद अब गोंडा में पति ने पत्नी का विवाह उसके प्रेमी से कराया है। पति के स्वास्थ्य का फायदा उठाकर पत्नी प्रेमी के साथ व्यस्त रहती थी। पति ने पत्नी पर जहर देकर हत्या करने के प्रयास का भी आरोप लगाया है। 


प्राप्त जानकारी के मुताबिक खोड़ारे थाना क्षेत्र के दौलतपुरग्रांट गांव के मजरे दान बहादुरडीह गांव के रहने वाले हरिश्चंद्र की पत्नी करिश्मा का पड़ोस गांव दौलतपुरग्रांट के मजरे महराजगंज के रहने वाले शिवराज चौहान के साथ चल रहे प्रेम प्रसंग जब पति का अंकुश नहीं लगा, तब उसने दोनों की मंदिर में शादी करवा दी। बता दे कि तीन दिन पूर्व ऐसा ही मामला जौनपुर में देखने को मिला था। जहां अरविंद ने अपनी पत्नी रीता का उसके प्रेमी यशवंत से मंदिर में शादी करवा दी थी।


पति के फैसला लेते ही गांव वाले बने साक्षी 

दरअसल, दो बच्चों की मां करिश्मा और शिवराज का लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। गुरुवार को हरिश्चंद्र ने गांव वालों की मदद से दोनों को एक साथ पकड़ लिया। मामला जब गांव में पहुंचा तो तमाम लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। तब पति ने निर्णय लिया कि लोगों से छुपकर मिलने के बजाय ऐसे स्थित में कर दिया जाय कि जिससे पत्नी को किसी से छुपना ना पड़े। तुरंत ही पति ने पत्नी की उसके प्रेमी से शादी करवाने का निर्णय कर लिया। अल्लीपुर के बुढ़ऊ बाबा मंदिर में दोनों को ले जाकर गांव वालों की मौजूदगी में हरिश्चंद्र की पत्नी करिश्मा और उसके प्रेमी शिवराज का विवाह कराया गया। 


अपने हाथों से मिटाया मांग का सिंदूर 

हरिश्चंद्र ने गांव वालों की मौजूदगी में मंदिर के नल पर पत्नी करिश्मा की मांग का सिंदूर पानी डालते हुए मलमल के धो दिया। इसके बाद शिवराज ने मंदिर में करिश्मा के मांग में सिंदूर भरा, फिर दोनों एक दूसरे को वरमाला पहनाकर प्रेमी प्रेमिका से पति-पत्नी बन गए।


करिश्मा का आरोप 

हरिश्चंद्र की पत्नी करिश्मा का आरोप है कि उसके साथ जबरदस्ती की गई है, जबरदस्ती उसका विवाह कराया गया है। उसका कहना है कि जब थाने पर बात हो गई थी, मैं अपने रास्ते आ रही थी तो हमको यहां जबरदस्ती लेकर आए, करिश्मा का कहना है कि पुलिस वाले हमको बोले थे कि पीछे के रास्ते से निकल जाओ, वहां से निकलने के बाद खड़ंजे के रास्ते से आ रही थी तभी रास्ता भूल गई, इसी दौरान शिवराज उसे मिल गया। पति से विवाद चल रहा है जिसके कारण से थाने पर गई थी। हमारा शिवराज से पूर्व से कोई संबंध नहीं था, गाड़ी (ट्रेन) पर बैठा दिए थे शिवराज छोड़कर आए थे इतनी ही बात है।


क्या कहता है प्रेमी शिवराज 

शिवराज ने कहा कि ट्रेन पर बैठाया था, फोन पर एक दूसरे से बात होती थी, लेकिन जो इल्जाम लगना था वह लगा। शिवराज ने कैमरे के सामने शादी को लेकर संतुष्टि जताई है।


पति हरिश्चंद्र का आरोप 

हरिश्चंद्र ने कहा कि पत्नी ने उसको जहर खिला दिया था, लड़के को दवा खिलाकर कमरे में बंद करके दोनों गायब रहते थे। बीते आठ नौ महीने से दोनों का प्रेम प्रसंग चल रहा था। मामला संज्ञान में आने के बाद थाने पर पहुंचा था, पुलिस के सामने दोनों लोगों ने समझौता कर लिया था, लेकिन पत्नी की आदतों में सुधार नहीं हुआ, वह फिर उसी राह पर चल पड़ी। मेरे ऑपरेशन के बाद चलना मुश्किल हो गया था, घर पर आराम करने के लिए कहा गया था इस दौरान यह दोनों गायब रहते थे। हरिश्चंद्र ने कहा कि यह शादी उसके सहमति से हुई है। भविष्य में पत्नी से कोई लेना देना नहीं होगा। यह दोनों स्वैच्छिक जीवन जिए। पत्नी के पास मेरे सारे जेवर है, 11 साल का लड़का और 9 साल की लड़की दोनों बच्चे मेरे साथ रहेंगे।


                 वीडियो

बोले इंस्पेक्टर 

मामले में खोड़ारे थाना प्रभारी प्रबोध कुमार ने दूरभाष पर बताया कि, पति पत्नी ने आपस में निर्णय लेकर किया है। मामला संज्ञान में आया था, लेकिन किसी प्रकार से कोई लिखित सूचना नहीं आई है। संबंधित मामले में किसी पक्ष के द्वारा शिकायती पत्र मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे